एक महीने में शेयर 50% से ज्यादा उछला, कर्ज घटाने में जुटी कंपनी; 14 अगस्त को आएंगे बड़े फैसले?
पिछले 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को डेढ़ गुना से ज्यादा बना दिया है. कंपनी 14 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी. पिछली तिमाही में, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में, Coffee Day Enterprises ने अपना नेट घाटा घटाकर 33 करोड़ रुपये कर लिया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में घाटा 303 करोड़ रुपये था. इस दौरान रेवेन्यू साल-दर-साल 7 फीसदी बढ़कर 268 करोड़ रुपये पहुंच गया.
Coffee Day Enterprises Share Price: 350 रुपये से लुढ़ककर 38 रुपये तक गिर चुका यह शेयर अब रफ्तार पकड़ रहा है और लगातार चढ़त दिखा रहा है. पिछले छह महीनों में यह करीब 54 फीसदी तक उछल चुका है. इस दौरान इसमें 9 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 750 करोड़ रुपये पर आंका गया. Coffee Day Enterprises, कॉफी डे समूह की पैरेंट कंपनी है, जिसके पास कैफे कॉफी डे ब्रांड है. कंपनी 14 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी, इस पर सभी की नजरें टिकी है कि क्या कंपनी पिछली तिमाही की तरह इस बार भी कर्ज कम करेगी या नहीं. 2018 में यह शेयर 350 रुपये पर था, यानी लंबे समय के निवेशकों को इसमें भारी नुकसान झेलना पड़ा है.
जून तिमाही पर नजर
कंपनी 14 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी. पिछली तिमाही में, वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में, Coffee Day Enterprises ने अपना नेट लॉस घटाकर 33 करोड़ रुपये कर लिया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में घाटा 303 करोड़ रुपये था. इस दौरान रेवेन्यू साल-दर-साल 7 फीसदी बढ़कर 268 करोड़ रुपये पहुंच गया.
जून 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न
- रिटेल और अन्य निवेशक: 89.93 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरहोल्डर्स हैं.
- प्रमोटर्स: कंपनी में 8.21 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं.
- अन्य घरेलू संस्थान: 1.18 फीसदी हिस्सेदारी.
- विदेशी संस्थान: 0.67 फीसदी हिस्सेदारी.
कंपनी के फंडामेंटल्स
- मार्केट कैप: 750 करोड़ रुपये
- P/E रेशियो (TTM): -12.91
- P/B रेशियो: 0.29
- इंडस्ट्री P/E: 272.99
- डेट-टू-इक्विटी रेशियो: 0.53
- ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी): 0.98 फीसदी
- EPS (TTM): -2.75
- डिविडेंड यील्ड: 0.00 फीसदी
- बुक वैल्यू: 122.62 रुपये प्रति शेयर
- फेस वैल्यू: 10 रुपये प्रति शेयर
Coffee Day Enterprises के शेयरों का हाल
8 जुलाई ( 10 बजे तक ) को इसके शेयरों साढ़े 3 फीसदी तेजी के साथ 36.36 रुपये था. एक साल के रेंज में शेयर ने 21.28 रुपये का लो और 50.67 का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार का ब्रह्मोस! दनादन भाग रहा NSDL, निवेशकों के 15 मिनट में कमाए 2376 करोड़
कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर ने एक दिन में 2.4 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते एक हफ्ते में इसमें 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, जबकि पिछले एक महीने में यह 4 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, सालाना आधार पर यानी पिछले 52 हफ्तों में इस शेयर ने 28.4 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.