निवेशकों के लिए सोने की खान बने ये 5 स्‍टॉक्‍स, लिस्टिंग के साथ इन IPO ने कराई बंपर कमाई, दे चुके हैं 600% तक रिटर्न

पिछले दो से तीन के अंदर शेयर बाजार में कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई हैं. इनमें से कुछ ने दमदार रिटर्न भी दिया है, जिससे ये आईपीओ हिट साबित हुए. तो लिस्टिंग के वक्‍त से इन आईपीओ ने निवेशकों की कितनी कराई कमाई और कौन से हैं ये स्‍ॅटॉक्‍स देखें डिटेल.

किन IPOs ने कराई लिस्टिंग के बाद अच्‍छी कमाई, जानें Image Credit: money9

Mutibagger stocks: आजकल आईपीओ का बाजार गुलजार है. पिछले कुछ सालों में कई कंपनियों ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के साथ मार्केट में एंट्री की. कुछ आईपीओ जहां लिस्टिंग के साथ ही हिट साबित हुए वहीं कुछ फ्लॉप. मगर आज हम आपको चुनिंदा 5 ऐसे IPOs के बारे में बताएंगे जो निवेशकों के लिए किसी सोने की खान से कम नहीं हैं. इन्‍होंने लिस्टिंग के समय से अभी तक बंपर रिटर्न दिया है. कुछ की लिस्टिंग 2021 में हुई है, तो कुछ 2024 में बाजार में उतरे हैं. आइए नजर डालते हैं पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले टॉप 5 IPOs पर जिन्‍होंने लिस्टिंग से अब तक निवेशकों की जेबें भरीं हैं.

Kaynes Technology Limited

Kaynes Technology भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनी है, जो ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, मेडिकल और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए हाई-क्वालिटी प्रोडक्ट्स बनाती है. यह कंपनी R&D से लेकर बड़े पैमाने पर मैन्युफैक्चरिंग जैसी सर्विसेज देती है. इसका ग्लोबल क्लाइंट बेस भी है.

कब हुई थी लिस्टिंग?

Kaynes के शेयर 22 नवंबर 2022 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए. यह आईपीओ 857.82 करोड़ रुपये का था. इसमें फ्रेश इश्यू और OFS दोनों शामिल थे. BSE पर इसके शेयर अपने प्राइस बैंड 587 रुपये के मुकाबले 775 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए थे. जबकि NSE पर शेयर की शुरुआत 778 रुपये प्रति शेयर पर हुई. ये 32.5 प्रतिशत अधिक ज्‍यादा था.

कितना दिया रिटर्न?

Kaynes Technology के शेयर की कीमत 8 अगस्‍त को 5493 रुपये दर्ज की गई. आज इसमें थोड़ी गिरावट रही. हालांकि इस शेयर ने लिस्टिंग के 3 साल में 663.37% तक का रिटर्न दिया है.

IRFC Limited

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) रेल मंत्रालय के तहत आने वाली एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो भारतीय रेलवे के लिए ट्रेन, लोकोमोटिव और अन्य एसेट्स की खरीद को फाइनेंस करती है. यह कंपनी बॉन्ड्स के जरिए फंड जुटाती है और रेलवे नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण में मदद करती है.

कब हुई थी लिस्टिंग?

IRFC के शेयर 29 जनवरी 2021 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए थे, जिसका इश्यू साइज 4,633.38 करोड़ रुपये था. यह एक फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण था. यह 4.23 पर्सेंट के डिस्‍काउंट के साथ 24.90 रुपये पर लिस्‍ट हुआ था. मगर लिस्टिंग के बाद इस शेयर ने रफ्तार पकड़ ली और निवेशकों को मालामाल बना दिया.

कितना दिया रिटर्न?

IRFC के शेयर की कीमत अभी 126.32 रुपये है, इसमें भी गिरावट देखने को मिल रही है. मगर इसके शेयरों की लिस्टिंग के बाद से इस IPO ने 3 साल में 494.12 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

IREDA Limited

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) एक PSUहै, जो भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करती है. यह सोलर, विंड, हाइड्रो और बायोमास जैसे क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करती है, और भारत की ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन में अहम रोल निभाती है.

कब हुई लिस्टिंग?

IREDA के शेयर 29 नवंबर 2023 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए, जिसका इश्यू साइज 2,150.21 करोड़ रुपये था. इसमें फ्रेश इश्यू और OFS शामिल थे. इसके शेयरों की लिस्टिंग 56% के प्रीमियम पर हुई. एनएसई और बीएसई पर यह शेयर अपने प्राइस बैंड ₹32 प्रति शेयर के मुकाबले ₹50 पर लिस्‍ट हुआ था.

यह भी पढ़ें: 11 अगस्‍त से खुलेगा हार और कंगन बनाने वाली कंपनी का IPO, 1540 करोड़ जुटाना लक्ष्‍य, जानें कहां पहुंचा GMP

कितना मिला रिटर्न?

ग्रीन फ्यूचर में निवेश करने वालों के लिए IREDA एक अच्‍छा स्‍टॉक साबित हुआ. इसके शेयरों की कीमत 8 अगस्‍त को 143.71 दर्ज की गई. इसके शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से अभी तक लगभग 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Quality Power Electrical Equipment

Quality Power Ltd भारत में इलेक्ट्रिकल पावर के जनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. यह कंपनी इंडस्ट्रीज, रेजिडेंशियल सेक्टर्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए पावर सॉल्यूशंस देती है. यह पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स की मेंटेनेंस का भी काम करती है.

कब हुई थी लिस्टिंग?

Quality Power के शेयर 24 फरवरी 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए, जिसका इश्यू साइज 858.70 करोड़ रुपये था. इसमें फ्रेश इश्यू और OFS शामिल थे. इसके शेयर बीएसई पर 432.05 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए. यह इसके आईपीओ प्राइस 425 रुपये प्रति शेयर से 1.66 प्रतिशत अधिक था. वहीं NSE पर, शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 430 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ था.

कितना दिया रिटर्न?

Quality Power के शेयर की वर्तमान कीमत 817.75 रुपये हैं. इसमें 5 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त देखने को मिली. इस स्‍टॉक ने लिस्टिंग के बाद करीब 6 महीने में 87 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

KRN Heat Exchanger

KRN Heat Exchanger and Refrigeration Ltd हीट एक्सचेंजर्स और रेफ्रिजरेशन सिस्टम्स की डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. ये प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेक्टर्स में कूलिंग, हीटिंग और एनर्जी एफिशिएंसी के लिए जरूरी हैं.

कब हुई थी लिस्टिंग?

KRN के शेयर 3 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए थे, जिसका इश्यू साइज 341.95 करोड़ रुपये था. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू था. इसके शेयर मार्केट में 118.2% के प्रीमियम के साथ अपने प्राइस बैंड 220 रुपये के मुकाबले 480 रुपये पर लिस्‍ट हुए थे.

कितना दिया रिटर्न?

KRN के शेयर की वर्तमान कीमत 873 रुपये है. इस आईपीओ ने अपनी लिस्टिंग के समय से अब तक के दौरान करीब 80 फीसदी का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.