NSDL बना हुआ है रॉकेट, तूफानी तेजी का ये है राज, 3 दिन में 68 फीसदी की रैली
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं. पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में इसके शेयर 68 फीसदी बढ़ गए हैं. इसकी लिस्टिंग भले ही जीएमपी अनुमान से थोड़ी कम रही थी, लेकिन इसके बाद से इसमें तूफानी तेजी जारी है, तो क्या है इसकी वजह जानें कारण.

NSDL share price: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर बाजार में तहलका मचा रहे हैं. 6 अगस्त को मार्केट में इसके IPO की GMP अनुमान से कम यानी 10 फीसदी प्रीमियम के साथ 880 पर लिस्टिंग हुई थी, लेकिन इसके बाद से एनएसडीएल के शेयरों ने जो रफ्तार पकड़ी उसका सिलसिला तीसरे दिन यानी 8 अगस्त को भी जारी रहा. शुक्रवार को NSDL के शेयर लगभग 19 फीसदी उछल गए, जिससे शेयर की कीमत करीब 1342 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि बाद में शेयर 15.77 फीसदी की बढ़त के साथ 1300.30 रुपये पर बंद हुए. तो आखिर किस वजह से NSDL के शेयरों में ये तूफानी तेजी बनी हुई है, यहां जानें डिटेल.
3 दिन में 68 फीसदी की छलांग
NSDL के शेयर अपने प्राइस बैंड 800 रुपये के मुकाबले 880 रुपये पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद से तीन दिन में इसके शेयर 68 फीसदी चढ़ चुके हैं. वहीं इसका मार्केट भी बढ़कर 22,464 करोड़ रुपये हो गया है.
डिपॉजिटरी सेगमेंट में बादशाहत
NSDL भारत के दो बड़े डिपॉजिटरीज में से एक है, इसका कॉम्पीटीटर CDSL है. कंपनी का दबदबा वैल्यू-बेस्ड ट्रांजैक्शन्स और इंस्टीट्यूशनल अकाउंट्स में देखने को मिला है. इसके मजबूत फंडामेंटल्स, टेक्नोलॉजी बेस, और बाजार में गहरी पैठ के चलते निवेशकों का इस पर भरोसा है. जिसका फायदा इसके शेयरों में देखने को मिल रहा है.
निवेशकों का भरोसा
NSDLका P/E रेश्यो 77 है, जो विरोधी कंपनी CDSL के P/E रेश्यो 66 से थोड़ा ज्यादा है. हालांकि निवेशक कंपनी की स्केलबिलिटी, टेक्नोलॉजी, और मार्केट में पकड़ को देखते हुए इस पर भरोसा बनाए हुए है. ये वजह भी कंपनी के शेयरों को आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं. इसमें लॉन्ग टर्म में ज्यादा फायदे की उम्मीद है.
मजबूत वित्तीय स्थिति
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने वित्त वर्ष 2025 में मजबूत ऑपरेशनल रिजल्ट दर्ज किए. कंपनी का कुल आय साल-दर-साल 12.41% बढ़कर ₹1,535.18 करोड़ हो गया और शुद्ध लाभ24.57% बढ़कर ₹343.12 करोड़ हो गया. कंपनी ने 32% का अच्छा EBITDA मार्जिन और नेटवर्थ पर रिटर्न (RoNW) 17.11% दर्ज किया. एंजेल वन की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के बेहतर परफॉर्म करने से संस्थागत कस्टडी और डिजिटल वित्तीय बुनियादी ढांचे में इसकी स्थिति मजबूत हुई है, जिसका फायदा भी इसके शेयरों में देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Tata Motors Q1 results: रिवर्स गियर में प्रॉफिट, 30 फीसदी घटा; ‘ऑफ रोडिंग’ पर जा सकता है शेयर

NSDL के शेयर को बेचने का आ गया सही टाइम, क्या अब थम सकती है रफ्तार? जानें- एक्सपर्ट की Sell पर सलाह

पिछले एक साल में टॉप 10 लार्जकैप शेयरों ने किया निवेशकों को निराश, कई दिग्गज डबल डिजिट गिरावट में
