JSW Cement IPO को दूसरे दिन मिला बस इतना सब्सक्रिप्शन, GMP ने पकड़ी नीचे की राह
JSW Cement IPO subscription status: इस ग्रीन सीमेंट निर्माता कंपनी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ का प्राइस बैंड 139 से 147 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. 2006 में स्थापित मुंबई बेस्ड JSW सीमेंट भारत में ग्रीन सीमेंट की निर्माता है.

JSW Cement IPO subscription status: जेएसडब्ल्यू सीमेंट लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सकिप्शन के लिए 7 अगस्त को ओपन हुआ और 11 अगस्त तक खुला रहेगा. इस ग्रीन सीमेंट निर्माता कंपनी ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट के आईपीओ का प्राइस बैंड 139 से 147 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है. जेएसडब्ल्यू सीमेंट का आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिक्स है. इस ग्रीन सीमेंट निर्माता कंपनी का लक्ष्य 3600 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें से 2,000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल के लिए रिजर्व हैं.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
जेएसडब्ल्यू सीमेंट का पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन यानी 8 अगस्त को कुल 0.59 गुना सब्सक्राइब किया गया. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, रिटेल कैटेगरी में कुल 0.72 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को कुल 0.24 गुना सब्सक्राइब किया गया. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी के हिस्से को कुल 0.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
JSW समूह की कंपनी
2006 में स्थापित मुंबई बेस्ड JSW सीमेंट भारत में ग्रीन सीमेंट की निर्माता है. JSW समूह की यह कंपनी सीमेंट उद्योग में स्थिरता और इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी देश भर में सात प्लांट को ऑपरेट करती है. 31 मार्च, 2025 तक इसकी स्थापित ग्राइंडिंग क्षमता 20.60 MMTPA थी.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
जेएसडब्ल्यू सीमेंट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 23 में 4,865.8 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 5,813 करोड़ रुपये हो गया, जिसकी मुख्य वजह बिक्री में 9.71 फीसदी की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ (CAGR) रही. वित्त वर्ष 25 की 77 फीसदी से अधिक बिक्री जीजीबीएस और पीएससी जैसे पर्यावरण अनुकूल उत्पादों से हुई.
31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए, JSW सीमेंट ने 163.77 करोड़ रुपये का नेट लॉस और 5,914.67 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया.हालांकि, मार्च 2023-24 को समाप्त वर्ष के लिए इसने 62.01 करोड़ रुपये का नेट प्रफिट और 6,114.60 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था.
जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ का जीएमपी
जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शुक्रवार को 9 रुपये पर नजर आया. इन्वेस्टर गेन के अनुसार, 147 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 156 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. शुक्रवार को इसके जीएमपी में गिरावट आई है, क्योंकि गुरुवार को जीएमपी 13 रुपये पर था.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

BlueStone IPO: एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 693 करोड़ रुपये, इस दिन से शुरू हो रहा सब्सक्रिप्शन

All Time Plastics IPO: 8 ब्रोकरेज ने किया रिव्यू, 75 फीसदी ने कहा ‘Subscribe’ करें, जानें क्यों लगाएं दांव?

टाटा समूह लेकर आ रहा इस साल का सबसे बड़ा IPO, जोरों पर लिस्टिंग की तैयारी, 17000 करोड़ हो सकता है साइज
