BlueStone IPO: एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए 693 करोड़ रुपये, इस दिन से शुरू हो रहा सब्सक्रिप्शन
BlueStone Jewellery and Lifestyle IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनेस्टर्स से 693.29 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पिछले दिनों इस सेक्टर की कई कंपनी बाजार में लिस्ट हुई हैं. इन कंपनियों के इश्यू को निवेशकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है. बहरहाल, यह इश्यू अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है.

BlueStone IPO Anchor Investor: जूलरी कंपनी BlueStone Jewellery and Lifestyle ने IPO सब्सक्रिप्शन शुरू होने से पहले एंकर इन्वेस्टर्स से 693.29 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस संबंध में कंपनी ने BSE को दी एक फाइलिंग में बताया कि इस इन्वेस्टमेंट राउंड में कई बड़े घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने भाग लिया.
ये बड़े निवेशक हुए शामिल
एंकर इन्वेस्टर के तौर पर कंपनी में निवेश करने वालों में Amansa Holdings, SBI Life Insurance, Nippon India Mutual Fund, Goldman Sachs, Aditya Birla Sun Life MF, HDFC Life Insurance, Societe Generale, DSP India MF, PGIM India MF, Axis MF और Motilal Oswal MF शामिल हैं. कंपनी ने इन निवेशकों को 1.34 करोड़ इक्विटी शेयर 517 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित किए हैं.
IPO का आकार और प्राइस बैंड
BlueStone का IPO 11 अगस्त से 13 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 492 से 517 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी को बाजार से कुल 1,540.65 करोड़ रुपये जुटाने हैं. 820 करोड़ रुपये के 1.59 करोड़ फ्रेश शेयर इश्यू किए जाएंगे. वहीं, 720.65 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये जुटाए जाने हैं, जिसके लिए कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स की की तरफ से 1.39 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे.
OFS में कौन-कौन बेच रहा शेयर?
OFS के तहत शेयर बेचने वालों में Kalaari Capital Partners II, Saama Capital II, Sunil Kant Munjal (Hero Enterprise Partner Ventures) और अन्य निवेशक शामिल हैं.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी के वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट कामकाज में भी इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि, OFS से जुटाई गई रकम शेयर बेचने वाले मौजूदा शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी.
कैसा है कंपनी का बिजनेस मॉडल?
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने 2011 में अपना ब्रांड ‘BlueStone’ लॉन्च किया था. फिलहाल, यह देश की टॉप ओम्नी चैनल जूलरी रिटेल चेन में से एक है. कंपनी के पास फिलहाल देश के 117 शहरों में 275 स्टोर्स का नेटवर्क है, जो 26 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 12,600 से ज्यादा पिन कोड कवर करता है. इसके अलावा कंपनी के पास तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं, जो मुंबई, जयपुर और सूरत में हैं.
कौन मैनेज कर रहा इश्यू?
इस IPO के लिए Axis Capital, IIFL Capital Services और Kotak Mahindra Capital Company बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं. BlueStone के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
यह भी पढ़ें: All Time Plastics IPO: 8 ब्रोकरेज ने किया रिव्यू, 75 फीसदी ने कहा ‘Subscribe’ करें, जानें क्यों लगाएं दांव?
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

All Time Plastics IPO: 8 ब्रोकरेज ने किया रिव्यू, 75 फीसदी ने कहा ‘Subscribe’ करें, जानें क्यों लगाएं दांव?

JSW Cement IPO को दूसरे दिन मिला बस इतना सब्सक्रिप्शन, GMP ने पकड़ी नीचे की राह

टाटा समूह लेकर आ रहा इस साल का सबसे बड़ा IPO, जोरों पर लिस्टिंग की तैयारी, 17000 करोड़ हो सकता है साइज
