BSE में अभी कितना बचा है दम? 103 फीसदी मुनाफे के बाद भी गिरा शेयर, एक्सपर्ट ने दी ये जोरदार सलाह

BSE Share Outlook: कंपनी ने टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 539 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 265 करोड़ रुपये था. शेयर में आई इस गिरावट बाद निवेशकों के माथे पर बल पड़ गया कि अब क्या किया, तो अगर आपके पोर्टफोलियो में भी बीएसई के शेयर हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह को जान लीजिए.

बीएसई शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

BSE Share Outlook: बीएसई लिमिटेड ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 103 फीसदी का कंसोलिडेटेट नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो 539 करोड़ रुपये रहा. लेकिन इस जबरदस्त मुनाफे के बावजूद इसके शेयर शुक्रवार के कारोबार में औंधे मुंह गिर पड़े. 8 अगस्त को बीएसई के शेयर एनएसई पर 2.5 गिरकर 2,382.30 रुपये के अपने निचले स्तर पर आ गए. जबकि कंपनी ने टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) 539 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 265 करोड़ रुपये था. शेयर में आई इस गिरावट बाद निवेशकों के माथे पर बल पड़ गया कि अब क्या किया, तो अगर आपके पोर्टफोलियो में भी बीएसई के शेयर हैं, तो एक्सपर्ट की सलाह को जान लीजिए.

क्रमिक आधार पर टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के 494 करोड़ रुपये से 9 फीसदी अधिक रहा, जबकि रेवेन्यू मार्च तिमाही के 847 करोड़ रुपये के मुकाबले 13 फीसदी बढ़ा.

तेजी का सिलसिला थमा

ब्लूमबर्ग के अनुसार, कंपनी के शेयरों में दो दिनों की बढ़त का सिलसिला थम गया है और वर्तमान में यह औसत 30-दिवसीय कारोबारी वॉल्यूम के 2.3 गुना पर कारोबार कर रहा है. इस साल शेयर में 36 फीसदी की तेजी आई है, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 4 फीसदी की वृद्धि हुई है.

पिछले एक साल में बंपर तेजी

बीएसई का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 97,326.68 करोड़ रुपये है. बीएसई के शेयर की कीमत पिछले एक साल में 175 फीसदी से अधिक बढ़ी है. यानी निवेशकों को जोरदार मुनाफा हुआ है. हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर लाल निशान में नजर आया है.

क्या शेयर में और आएगी गिरावट?

Hem सिक्योरिटीज की सीनीयर रिसर्च एनालिस्ट आस्था जैन ने बीएसई के शेयर पर अपना आउटलुक दिया. उन्होंने कहा कि नंबर्स तो अच्छे आए हैं, लेकिन मार्केट उसको सपोर्ट नहीं दे रहा है और ये नीचे जा रहा है. इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड कर सकते हैं, शॉर्ट टर्म में हो सकता है थोड़ी कमजोरी आ जाए, जो 2350 से ज्यादा की नहीं लगती है. इसलिए लॉन्ग टर्म में बने रहने की सलाह है. शॉर्ट टर्म में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: NSDL के शेयर को बेचने का आ गया सही टाइम, क्या अब थम सकती है रफ्तार? जानें- एक्सपर्ट की Sell पर सलाह

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.