टाटा समूह लेकर आ रहा इस साल का सबसे बड़ा IPO, जोरों पर लिस्टिंग की तैयारी, 17000 करोड़ हो सकता है साइज
Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल ने इंस्टीट्यूशनल रोड शो की सीरीज शुरू कर दी है. इसमें ग्लोबल और डोमेस्टिक दोनों तरह के निवेशक शामिल हैं. कंपनी अपने बहुप्रतीक्षित पब्लिक ऑफर से पहले मोमेंटम बनाने की कोशिश कर रही है. टाटा कैपिटल का शेयर 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ होगा.

Tata Capital IPO: इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में जुटी टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने इंस्टीट्यूशनल रोड शो की सीरीज शुरू कर दी है. इसमें ग्लोबल और डोमेस्टिक दोनों तरह के निवेशक शामिल हैं. कंपनी अपने बहुप्रतीक्षित पब्लिक ऑफर से पहले मोमेंटम बनाने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, आईपीओ का साइज 17,000 करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है. यह डेवलपमेंट शैडो बैंक द्वारा 4 अगस्त को सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के सामने एक अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने के बाद सामने आया है.
मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि टाटा कैपिटल के विविध लोन पोर्टफोलियो, मजबूत पैरेंटेज, टाटा ब्रांड की विरासत और डिजिटल परिवर्तन पर तेज ध्यान से विदेशी और घरेलू दोनों तरह के निवेशकों की एक विस्तृत सीरीज आकर्षित होने की उम्मीद है.
2025 का सबसे बड़ा आईपीओ
टाटा कैपिटल का शेयर 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इस ऑफर में 21 करोड़ इक्विटी शेयरों तक का एक फ्रेश इश्यू और 26.58 करोड़ शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल हो सकता है, जो कुल मिलाकर 47.58 करोड़ शेयरों का होगा. नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी के प्रमोटर, टाटा संस द्वारा 23 करोड़ शेयरों तक की बिक्री की उम्मीद है, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (IFC) ओएफएस के हिस्से के रूप में 3.58 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा.
पैसे का क्या करेगी कंपनी?
आईपीओ से होने से वाली कमाई आगे के लोन सनेत कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने के लिए टियर-1 पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि टाटा कैपिटल की सीनियर लीडरशिप वैश्विक और घरेलू दोनों सेक्टरों में पहुंच बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा ही और हांगकांग, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के साथ-साथ भारत के प्रमुख वित्तीय केंद्रों में रोड शो चल रहे हैं.
रिटेल निवेशकों को भी आकर्षित करने की तैयारी
उन्होंने बताया कि वैश्विक रोड शो के बाद रिटेल निवेशकों पर केंद्रित एक घरेलू रोड शो फेज की शुरुआत कंपनी करेगी. रिटेल रोड शो आईपीओ लॉन्च के करीब होने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि ये रोड शो टाटा कैपिटल के लिए निवेशकों की रुचि जगाने, अपनी रणनीतिक रूपरेखा को लोगों तक पहुंचाने और साल के सबसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल सर्विस आईपीओ में से एक से पहले विश्वास पैदा करने का एक अवसर है. रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कैपिटल आईपीओ के दौरान लगभग 375-400 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय कर सकती है.
Latest Stories

11 अगस्त से खुलेगा हार और कंगन बनाने वाली कंपनी का IPO, 1540 करोड़ जुटाना लक्ष्य, जानें कहां पहुंचा GMP

₹43 का प्राइस बैंड, ₹51,000 का लिस्टिंग गेन! हेल्थकेयर सेक्टर की इस कंपनी का खुला IPO; जानें क्या है GMP के इशारे

300 गुना सब्सक्राइब हुए IPO का अलॉटमेंट आज! GMP में बंपर उछाल; ऐसे चेक करें अपना स्टेटस
