47% की तूफानी तेजी के साथ NSDL Share BSE IPO के टॉप 5 में, इतना और भागा तो बन जाएगा टॉपर

NSDL का Share महज तीन दिन के भीतर 47% की शानदार तेजी के साथ BSE IPO Index के टॉप परफॉर्मर स्टॉक्स में शामिल हो गया है. इस इंडेक्स में पिछले दिनों लिस्ट हुई 100 सबसे नई कंपनियों के स्टॉक्स को शामिल किया जाता है.

लगातार भाग रहा है NSDL का शेयर. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का शेयर लिस्टिंग के बाद से लगातार भाग रहा है. लिस्टिंग प्राइस 880 रुपये से यह शेयर अब तक 47 फीसदी से ज्यादा भाग चुका है. इस तरह यह शेयर निवेशकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जबरदस्त तेजी दिखा रहा है. IPO में इस शेयर की इश्यू प्राइस 800 रुपये रखी गई है. इसके बाद यह शेयर 880 रुपये पर लिस्ट हुआ. ऐस निवेशक जिन्हें यह शेयर 800 रुपये की इश्यू प्राइस पर मिला है और उन्होंने शेयर को हाेल्ड किया है. उन्हें अब तक इस पर करीब 67 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. इस तरह यह शेयर BSE IPO इंडेक्स 6 महीने की अवधि के टॉप 3 परफॉर्मर में शामिल है. अगर यह तेजी कुछ और दिनों तक जारी रही, तो जल्द ही यह मौजूदा चार्ट-लीडर को पछाड़कर टॉपर भी बन सकता है.

लिस्टिंग से अब तक का सफर

NSDL के आईपीओ शेयर का अपर प्राइस बैंड 800 रुपये रखा गया था. इस तरह अपर प्राइस बैंड को इश्यू प्राइस माना जाए, तो लिस्टिंग के दिन ही शेयर ने शानदार शुरुआत की और करीब 15% प्रीमियम पर 880 रुपये पर लिस्ट हुआ. शुरुआती दिनों में हल्की मुनाफावसूली के बावजूद, लंबी अवधि के निवेशकों ने इसमें भरोसा बनाए रखा. इसका नतीजा यह है कि लिस्टिंग के तीन दिनों के भीतर ही शेयर इश्यू प्राइस से 67% ऊपर और लिस्टिंग प्राइस से भी 47% ऊपर ट्रेड कर रहा है.

BSE IPO Index में स्थिति

BSE IPO Index में 6 महीने की अवधि में टॉप रिटर्न देने वाले शेयरों में क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल 101.07% रिटर्न के साथ सबसे ऊपर है. वहीं, प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम 65.82% रिटर्न के साथ दूसरे और NSDL 47.76% फीसदी रिटर्न के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है. गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग 46.69% रिटर्न के साथ चौथे और इंटरआर्च बिल्डिंग प्रोडक्ट्स 45.96% रिटर्न के साथ पांचो स्थान पर है. बहरहाल, इस सूची में NSDL तीसरे नंबर पर है, लेकिन टॉप पोजीशन से इसका फासला लगातार घट रहा है.

क्या है तेजी की वजह?

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, NSDL के शेयर में तेजी के पीछे कई वजह हैं. मसलन, पहली वजह है कंपनी का मजबूत बिजनेस मॉडल. NSDL देश की पहली और सबसे बड़ी डिपॉजिटरी है, जो शेयरों के इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड संभालती है. इसका डीमैट अकाउंट बेस लगातार बढ़ रहा है. रिटेल और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की संख्या में लगातार इजाफा कंपनी की आय को मजबूत कर रहा है. इसके अलावा आईपीओ मार्केट में तेजी का फायदा भी NSDL को मिल रहा है.

क्या हैं आगे की संभावनाएं?

ब्रोकरेज हाउसेज का मानना है कि अगर NSDL मौजूदा रफ्तार बनाए रखता है, तो यह अगले कुछ हफ्तों में BSE IPO Index में दूसरा और फिर पहला स्थान भी हासिल कर सकता है. हालांकि, तेज उछाल के बाद मुनाफावसूली का दबाव आना भी स्वाभाविक है, ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Tata Motors Q1 results: रिवर्स गियर में प्रॉफिट, 30 फीसदी घटा; ‘ऑफ रोडिंग’ पर जा सकता है शेयर

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.