6 लाख करोड़ डूबाकर बाजार हुआ बंद, सेंसेक्स 765 अंक गिरा; मेटल, फार्मा स्‍टॉक्‍स टूटे, NSDL तीसरे दिन भी चमका

8 अगस्त को बाजार गिरकर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी 2 फीसदी से ज्यादा गिरा, जबकि निफ्टी ऑटो, मेटल और फार्मा में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. दिन के अंत तक सेंसेक्स 765 अंकों की गिरावट के साथ, वहीं, निफ्टी 232 अंक फिसलकर बंद हुआ था.

गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार? Image Credit: Canva

Closing Bell: हफ्ते के अंतिम कारोबारी सत्र यानी आज, 8 अगस्त को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, शाम जाते-जाते यह गिरावट और भी गहरा गई. दिन के अंत तक सेंसेक्स 765 अंकों की गिरावट के साथ, वहीं, निफ्टी 232 अंक फिसलकर बंद हुआ था. सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में देखने को मिली. गिरावट का आलम ये रहा कि सेंसेक्स में 30 शेयरों में महज 5 शेयरों में ही तेजी रही. बाकी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. इस दौरान निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

NSDL में दमदार तेजी

एक तरफ जहां बाजार में भारी बिकवाली रही थी, वहीं दूसरी तरफ NSDL के रॉकेट की स्पीड से भाग रहे थे. दिन के अंत में शेयर 15.77 फीसदी की तेजी के साथ 1,300 के भाव पर बंद हुए. कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 62 फीसदी के करीब बढ़ गए हैं.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी रियल्टी 2 फीसदी से ज्यादा गिरा, जबकि निफ्टी ऑटो, मेटल और फार्मा में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरखुला भाव (Open)उच्चतम (High)न्यूनतम (Low)पिछला बंद (Prev. Close)अंतिम भाव (LTP)% बदलाव (%Chng)
एनटीपीसी (NTPC)330.00337.50329.65329.75335.001.59
टाइटन (TITAN)3,450.103,489.803,403.103,415.703,466.701.49
डॉ. रेड्डीज़ (DRREDDY)1,200.801,215.001,195.401,200.801,215.001.18
एचडीएफसी लाइफ (HDFCLIFE)756.00764.50756.00755.70759.800.54
बजाज फिनसर्व (BAJAJFINSV)1,915.001,929.701,906.401,914.001,919.000.26
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-लूजर

शेयरओपन प्राइसहाई प्राइसलो प्राइसपिछला बंद भावमौजूदा भाव (LTP)% बदलाव
इंडसइंड बैंक806.60808.50779.00807.35780.55-3.32%
भारती एयरटेल1,886.301,893.801,856.001,922.601,859.50-3.28%
अडानी एंटरप्राइजेज2,247.002,260.902,164.802,249.802,179.00-3.15%
श्रीराम फाइनेंस623.30626.85607.95627.35609.00-2.93%
टाटा मोटर्स647.95652.95630.00646.50630.80-2.43%
सोर्स-NSE

Kalyan Jewellers India में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

Kalyan Jewellers India के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. कंपनी के शेयर 10 फीसदी ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इस दौरान शेयर 528 रुपये के भाव पर चले गए. दरअसल, कंपनी ने जून तिमाही (Q1) के नतीजे एक दिन पहले जारी किए थे, जिनमें मुनाफा 49 फीसदी बढ़ा था.

SBI ने जारी किए तिमाही नतीजे

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जून तिमाही (Q1) के नतीजों में अच्छा प्रदर्शन किया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 19,160 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 17,035 करोड़ रुपये था. हालांकि इस रिजल्ट के बाद इसके शेयरों में कोई खास हलचल देखने को मिली.

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर गिरे

सोर्स-BSE

कैसा रहा था कल का बाजार?

बीते कारोबारी दिन बाजार में भारी बिकवाली आई थी. सेंसेक्स 7 अगस्त को 79 अंक बढ़कर 80,623 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 22 अंक की तेजी के साथ 24,596 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स ने कल अपने 79,811 के निचले स्तर से 812 अंक की रिकवरी की थी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में बढ़त और 13 में गिरावट रही थी. आज IT, बैंकिंग और ऑटो शेयर्स में ज्यादा गिरावट रही थी. वहीं FMCG और एनर्जी शेयर्स पर दबाव देखने को मिला था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.