Q1 में SBI का मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 19,160 करोड़ रुपये, शेयरों में खास हलचल नहीं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जून तिमाही (Q1) के नतीजों में मजबूत प्रदर्शन किया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 19,160 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 17,035 करोड़ रुपये था। यह बाजार के 17,095 करोड़ रुपये के अनुमान से भी ज्यादा है.

SBI Image Credit: Canva

SBI Result: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जून तिमाही (Q1) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 19,160 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 17,035 करोड़ रुपये था. यह आंकड़ा बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा. इसका नतीजा हुआ आज दिन के कारोबार में शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, लेकिन अचानक से शेयर में तेजी आई और 807 रुपये के भाव पर चले गए.

सोर्स-NSE

मुनाफे का हाल

ब्याज से आय में बढ़ोतरी

इस तिमाही में SBI की ब्याज से कुल आय 1,17,996 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की 1,11,526 करोड़ रुपये की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है. बैंक ने इस दौरान ब्याज के रूप में 76,923 करोड़ रुपये चुकाए, जो सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़ोतरी है.

एसेट क्वालिटी

SBI

नतीजे मार्केट आवर्स में जारी हुए. नतीजों के बाद SBI का शेयर NSE पर दिन के निचले स्तर 793 रुपये से उबर गया, हालांकि दोपहर 1:30 बजे यह अब भी 1 फीसदी से ज्यादा नीचे था. कमजोर बाजार माहौल का असर शेयर पर साफ दिखा.

सोर्स-TradingView

मुनाफे में बढ़ोतरी का कारण

कंपनी के मुताबिक, ऑपरेटिंग इनकम में सुधार और खर्चों पर नियंत्रण की वजह से मुनाफा बढ़ा है.

NII और NIM में हल्की गिरावट

तिमाही के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 41,072 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की 41,125 करोड़ रुपये से 0.13 फीसदी कम है. वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 32 बेसिस पॉइंट गिरकर 2.90 फीसदी हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3.22 फीसदी था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.