पिछले एक साल में टॉप 10 लार्जकैप शेयरों ने किया निवेशकों को निराश, कई दिग्गज डबल डिजिट गिरावट में

पिछले 12 महीनों में कई दिग्गज लार्जकैप शेयर निवेशकों को खास रिटर्न नहीं दे पाए हैं. इनमें से कुछ तो डबल डिजिट गिरावट में बंद हुए हैं, जबकि बाकी में मामूली से लेकर मध्यम नुकसान देखने को मिला है. आइए जानते हैं किसमें कितनी गिरावट रही है?

लार्ज कैप शेयर गिरे. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में बीते एक साल के दौरान जहां कुछ चुनिंदा सेक्टर और स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न दिए, वहीं कई दिग्गज लार्जकैप कंपनियों के शेयर निवेशकों के लिए नुकसान का सौदा साबित हुए हैं. 8 अगस्त 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, टॉप 10 बड़े शेयर ऐसे रहे जिन्होंने या तो बहुत मामूली रिटर्न दिए या फिर डबल डिजिट तक की गिरावट झेली. सबसे ज्यादा दबाव आईटी सेक्टर और कंज्यूमर गुड्स कंपनियों में देखने को मिला, जबकि कुछ बैंकिंग और फार्मा स्टॉक्स भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

लार्ज कैप शेयरों का हाल

पिछले एक महीने में निफ्टी-सेंसेक्स का हाल

पिछले एक महीने में बाजार में खूब उतार-चढ़ाव रहा है. निफ्टी इस दौरान 4.56 फीसदी गिरा है. वहीं, सेंसेक्स 4.53 फीसदी गिरा है. ग्लोबल मार्केट में उथल-पुथल का असर सीधे भारतीय बाजार पर देखने को मिला है. इसके अलावा ट्रंप टैरिफ का असर और खराब तिमाही नतीजों ने बाजार की कमर तोड़ दी है. 8 जुलाई के दिन भी बाजार गिरकर बंद हुआ था. सेंसेक्स 765 अंक गिरकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 232 अंक फिसलकर बंद हुआ था.

ट्रंप टैरिफ का असर!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. बुधवार को उन्होंने इस संबंध में एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए, जो 21 दिन बाद यानी 27 अगस्त से लागू होना है. एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में कहा गया है कि यह कदम भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद के कारण उठाया गया है. इससे पहले, 30 जुलाई को ट्रम्प ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. अब कुल मिलाकर भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लागू होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.