निवेशकों के पोर्टफोलियो से 1 घंटे में 5,486 करोड़ साफ, 49% मुनाफा बढ़ने के बाद भी शेयर धड़ाम ! जानें क्या हुआ
तिमाही नतीजों के बाद Kalyan Jewellers के शेयरों में भारी बिकवाली रही थी. कंपनी के शेयर शुक्रवार, 8 अगस्त को बीएसई में सुबह के कारोबार में 9 फीसदी से ज्यादा टूट गए. कंपनी ने जून तिमाही (Q1) के नतीजे एक दिन पहले जारी किए थे. कंपनी के ऑनलाइन लाइफस्टाइल ज्वैलरी प्लेटफॉर्म Candere का रेवेन्यू 66 करोड़ रुपये रहा, लेकिन इसमें 10 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज हुआ.
Kalyan Jewellers India Share: 8 अगस्त को शुरुआती कारोबार में बाजार, गिरावट की मार झेल रहा था. इस गिरावट में एक शेयर जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा रही थी, वह था Kalyan Jewellers India. कंपनी के शेयर शुक्रवार, 8 अगस्त को बीएसई में सुबह के कारोबार में 9 फीसदी से ज्यादा टूट गए. कंपनी ने जून तिमाही (Q1) के नतीजे एक दिन पहले जारी किए थे, जिनमें मुनाफा 49 फीसदी बढ़ा था, लेकिन इसके बावजूद शेयरों में गिरावट देखी गई. बाजार खुलने के एक घंटे के अंदर शेयर 9.4 फीसदी गिरकर 534.95 पैसे के दिन के निचले स्तर तक पहुंच गया. इस गिरावट के बाद निवेशकों की तिजोरी से 5,486 करोड़ साफ हो गए.
Q1 नतीजे – मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़ोतरी
- जून तिमाही (Q1FY26) में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 264 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 178 करोड़ रुपये से 49 फीसदी ज्यादा है.
- कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 7,268 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 31 फीसदी ज्यादा है. जो पिछले साल 5,528 करोड़ रुपये है.
- EBITDA 508 करोड़ रुपये रहा, जो 38 फीसदी ज्यादा है.
इस वजह से गिरा शेयर!
कंपनी के ऑनलाइन लाइफस्टाइल ज्वैलरी प्लेटफॉर्म Candere का रेवेन्यू 66 करोड़ रुपये रहा, लेकिन इसमें 10 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज हुआ.
Kalyan Jewellers के शेयरों का भाव
- कंपनी के शेयर 8 अगस्त ( 11:14 AM ) पर शेयर 551 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था.
- पिछले एक महीने में शेयर साढ़े 5 फीसदी गिरा है.
- एक साल में 2 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिली है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 399.40 रुपये का लो और 795.40 रुपये का हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार का ब्रह्मोस! दनादन भाग रहा NSDL, निवेशकों के 15 मिनट में कमाए 2376 करोड़
कितना है टारगेट प्राइस ?
CITI ने कल्याण ज्वेलर्स के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 700 रुपये कर दिया है. कंपनी की आय साल-दर-साल (YoY) 31 फीसदी बढ़ी है, जिसमें भारत में 18 फीसदी की सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) शामिल है. यह नतीजे अनुमान के करीब रहे.
EBITDA में 35 फीसदी और PBT में 49 फीसदी की बढ़त हुई है, जो सिटी के अनुमान से क्रमशः 9 फीसदी और 14 फीसदी ज्यादा है. इसका फायदा बेहतर ऑपरेटिंग दक्षता, पायलट प्रोजेक्ट से मिली सफलता और प्लेटिनम व सिल्वर से बढ़ी कमाई से मिला.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.