गिरकर खुला बाजार, सेंसेक्स 174 अंक फिसला, ऑटो-FMCG शेयर दबाव में; NSDL में लगातार तेजी जारी

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 174 अंकों की गिरावट के साथ 80,458 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 32 अंक गिरकर 24,564 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर 56,822.2 पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 भी 0.17 फीसदी फिसलकर 17,663.45 पर पहुंच गया.

BSE Image Credit: Getty Images

Stock Market Opening Bell: 8 अगस्त को बाजार गिरकर खुला. गिफ्ट निफ्टी का रुझान भी इसी बात का इशारा कर रहा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 174 अंकों की गिरावट के साथ 80,458 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 32 अंक गिरकर 24,564 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

सेक्टोरल इंडेक्स में आज निफ्टी रियल्टी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला इंडेक्स रहा, जो 0.38 फीसरदी बढ़कर 896.35 पर पहुंचा. वहीं, निफ्टी आईटी 0.54 फीसदी टूटकर 34,539 पर आ गया और सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे कमजोर रहा था.

ब्रॉडर मार्केट की स्थिति

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर 56,822.2 पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 भी 0.17 फीसदी फिसलकर 17,663.45 पर पहुंच गया.

NSDL फिर से बना रॉकेट

आज के शुरुआती कारोबार में NSDL के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. साढ़े 9 बजे तक शेयर 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1,288 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. 800 रुपये के इश्यू प्राइस से शेयर 41 फीसदी तक चढ़ गया है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनीखुला भावऊपरी स्तरनिचला स्तरपिछला बंदअंतिम भाव (LTP)% बदलाव
ट्रेंट (TRENT)5,330.005,366.005,317.505,303.505,345.500.79%
बजाज फाइनेंस (BAJFINANCE)877.00888.30877.00879.10885.450.72%
एनटीपीसी (NTPC)330.00332.20329.65329.75332.000.68%
हीरो मोटोकॉर्प (HEROMOTOCO)4,660.004,704.904,650.004,660.704,691.900.67%
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)647.95652.95647.10646.50650.700.65%
सोर्स-NSE, समय-9:23 AM

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनीखुला भावऊपरी स्तरनिचला स्तरपिछला बंदअंतिम भाव (LTP)% बदलाव
भारती एयरटेल (BHARTIARTL)1,886.301,893.801,868.801,922.601,879.00-2.27%
इंफोसिस (INFY)1,425.001,433.201,423.201,436.901,425.80-0.77%
इटर्नल (ETERNAL)300.35301.60298.10301.75300.10-0.55%
बीईएल (BEL)385.30387.40385.30387.75385.70-0.53%
एचडीएफसी बैंक (HDFCBANK)1,987.101,992.801,983.701,995.401,985.00-0.52%
सोर्स-NSE, समय-9:23 AM

एशियाई बाजारों का हाल ( 9:20 बजे तक )

गुरुवार को बाजार का हाल

कल, 7 अगस्त को सेंसेक्स 79 अंकों की बढ़त के साथ 80,623 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 22 अंक चढ़कर 24,596 पर पहुंच गया. सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर 79,811 से 812 अंकों की मजबूत रिकवरी की। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही, जबकि 13 में गिरावट दर्ज हुई। सेक्टोरल मोर्चे पर आईटी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखा गया, वहीं FMCG और एनर्जी शेयरों में भी कमजोरी हावी रही।

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.