
Jefferies ने बता दिया इन 3 स्टॉक में बनेगा मोटा माल?
जैसे-जैसे कंपनियों के वित्तीय रिजल्ट सामने आ रहे हैं, निवेशक भी हर आंकड़े पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. कंपनियों के नतीजे आने के साथ ही बड़े ब्रोकिंग हाउसेज की राय भी आनी शुरू हो गई हैं. इन ब्रोकिंग हाउसेज की रिपोर्ट के आधार पर निवेशक अपनी आगे की निवेश रणनीति तय करते हैं. Jefferies की यह रिपोर्ट कंपनियों के फाइनेंशियल्स को कई कसौटियों पर परखने के बाद तैयार की गई है. रिपोर्ट में रेवेन्यू, प्रॉफिट, मार्जिन, भविष्य की संभावनाएं और बाजार की स्थिति जैसे कई पहलुओं का विश्लेषण शामिल है.
बड़े ब्रोकिंग हाउसेज की राय निवेशकों की रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाती है और Jefferies की सिफारिशों को बाजार में काफी अहमियत दी जाती है. जिन तीन कंपनियों को Buy रेटिंग दी गई है, वे अपने सेक्टर में अग्रणी हैं और आने वाले महीनों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. Jefferies ने स्टॉक मार्केट में तीन कंपनियों को चुना है और इनके स्टॉक खरीदने की सलाह दी है.