
भारत-पाक टेंशन, नतीजों से कितना होगा असर, कौन से शेयर रहेंगे सुर्खियों में?
शुक्रवार 2 मई को सेंसेक्स और निफ्टी 50 जैसे एडवांस ने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी और थोड़ा ऊपर बंद हुए. भारत और पाकिस्तान के बीच उभरती स्थिति को लेकर चल रही चिंताओं और नए नेगेटिव संकेतों की अनुपस्थिति के बीच उच्च स्तरों पर मुनाफावसूली के कारण ऐसा हुआ. सेंसेक्स 936 अंकों की बढ़त के साथ 81,177.93 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. हालांकि, सेंसक्स अंत में केवल 260 अंक या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,501.99 पर बंद हुआ.
निफ्टी 50 ने 255 अंक या 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,589.15 अंक हासिल किया, लेकिन अंत में 13 अंक या 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,346.70 पर बंद हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक, जो सुबह के सत्र में एक प्रतिशत तक चढ़े थे क्रमश 0.41 फीसदी और 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. जियो-पॉलिटिकल टेंशन, टैरिफ डील्स को लेकर अनिश्चितता और अमेरिकी मंदी की आशंकाओं के बीच निफ्टी 50 लगातार तीसरे सत्र में फ्लैट बंद हुआ.