
अनिल अंबानी के इस फैसले से बदल जाएगी कंपनी की किस्मत! जानें इस सप्ताह मार्केट में क्या-क्या हुआ
कंपनीनामा के इस सप्ताह के शो में हम आपको बताएंगे शेयर बाजार से लेकर बिजनेस वर्ल्ड तक के लिए, कैसा रहा ये हफ्ता. हफ्ते की शुरुआत कैसी थी और अंत कैसे हुआ. इस दौरान किस कंपनी का बोलबाला रहा, किसने अपने निवेशकों के चेहरे पर खुशी लाई तो किसने किया निवेशकों को परेशान. सेंसेक्स की शतक से लेकर निफ्टी के उतार-चढ़ाव तक, यहां पिछले 5 कारोबारी दिवस के सारे अपडेट को लेकर हम आए हैं. इसमें रिलायंस की किस्मत बदल जाने वाले फैसले पर भी बात होगी वहीं कॉर्पोरेट जगत में होने वाली बड़ी डील पर भी बात होगा. सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर क्यों भागे साथ ही यह इसके क्या मायने हैं. इससे इतर, ऑटो कंपनी की भी बात होगी जिसने महिंद्रा में हिस्सेदारी खरीदी है. आइए ऐसी ही तमाम अपडेट्स और जानकारियों की पोटरी वाले इस एपिसोड में एक-एक कर पूरी बात बताते हैं. साथ ही उसके आगे और पीछे के कारण पर भी प्रकाश डालते हैं.