अडानी का नाम जुड़ते ही इस दिवालिया कंपनी की खुली किस्‍मत, स्‍टॉक ने बनाया नया ऑल टाइम हाई, 2 महीने में 85% उछले

जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) के शेयरों में शुक्रवार यानी 11 जुलाई को जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली, जिससे स्‍टॉक उछल गए. इससे शेयर ने अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया. दिवालिया प्रक्रिया से जूझ रही इस कंपनी को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप ने बोली लगाई थी, अडानी का नाम जुड़ते ही इस कंपनी के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है.

jp power share Image Credit: money9

JP Power share price: दिवालिया प्रक्रिया से जूझ रही जेपी ग्रुप की कंपनी जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर) के शेयर आजकल खूब चर्चाओं में है. पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयरों में 23 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल आया है. 11 जुलाई यानी शुक्रवार को भी जेपी पावर के शेयर BSE में करीब 8% के उछाल के साथ 24.86 रुपये पर जा पहुंचे, इसी के साथ इसने 52 हफ्ते के नये ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड भी बनाया है. कंपनी के शेयरों में इस उछाल की वजह अडानी को माना जा रहा. इनसॉल्वेंसी रेजॉलूशन प्रोसेस के तहत जेपी एसोसिएट्स को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप की ओर से लगाई सबसे बड़ी बोली के चलते निवेशकों का भरोसा कंपनी पर दोबारा बढ़ा है.

दो महीने में 85% से ज्यादा उछले शेयर

JP Power के शेयर पिछले दो महीने में 85 पर्सेंट से ज्‍यादा चढ़ चुके हैं. इसके शेयर 9 मई 2025 को 13.28 रुपये पर थे, जबकि 11 जुलाई 2025 को ये बढ़कर 24.86 रुपये पर जा पहुंचे हैं. पिछले एक महीने में जेपी पावर के शेयरों में 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है, जबकि पिछले 6 महीने में पावर कंपनी के शेयर 55 पर्सेंट से ज्‍यादा का रिटर्न दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें: NSDL IPO की एंट्री से पहले 20 फीसदी का झटका, निवेशकों ने बनाई दूरी, जानें क्यों हुआ ऐसा

इन दिग्‍गजों ने दिखाई दिलचस्‍पी

जेपी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी जेपी एसोसिएट्स को रेजॉलूशन प्रक्रिया के तहत 6 दिग्‍गजों से खरीदने के मिलें. बोली लगाने वालों में अडानी ग्रुप, वेदांता, जेएसपीएल, सुरक्षा ग्रुप, डालमिया भारत और पीएनसी इंफ्राटेक शामिल है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप 12,000 करोड़ रुपये की बोली के साथ दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है. इस खबर के बाद से ही कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.