कंपनी ने आयुर्वेद से खड़ा किया अरबों का साम्राज्य, 2919% मल्टीबैगर रिटर्न, 90% मार्जिन; ब्रोकरेज ने कहा- अभी खरीदें

आयुर्वेद के ज़रिए मरीजों का इलाज करना अब सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि मुनाफे का जबरदस्त मॉडल बन चुका है. एक हेल्थकेयर कंपनी ने बिना भारी निवेश किए देशभर में अस्पताल खोल दिए और अब प्रोडक्ट्स के जरिए मोटी कमाई की तैयारी में है. स्टॉक मार्केट भी इस पर नजर गड़ाए बैठा है.

इस कंपनी ने आयुर्वेद से बना लिया अरबों का साम्राज्य Image Credit: FreePik

आयुर्वेद के जरिए इन-पेशेंट इलाज यानी IPD ट्रीटमेंट को बड़े पैमाने पर शुरू कर Jeena Sikho Lifecare Ltd (JSLL) ने एक ऐसा बिजनेस मॉडल खड़ा किया है, जिसमें अब तक बहुत कम कंपनियां सफल हुई हैं. डायबिटीज, दिल की बीमारियों जैसी लाइफस्टाइल डिजीज बढ़ने के बीच कंपनी ने इस सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत की है. सरकारी योजनाओं और AYUSH की मदद से JSLL एक ‘ब्लू ओशन मार्केट’ में लीडर के रूप में उभर रही है, जहां कॉम्पिटिशन कम है और मौके ज्यादा. कंपनी के इसी ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म अब कंपनी के शेयरों पर भरोसा दिखा रहे हैं. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस देने के साथ कंपनी पर भरोसे की वजह भी बताई है.

बेड से लेकर राजस्व तक, हर मोर्चे पर तेजी से बढ़ी JSLL

पिछले एक साल में कंपनी ने अस्पतालों की संख्या 32 से बढ़ाकर 50 कर दी है. FY25 में JSLL की कुल बेड कैपेसिटी 1277 से 2173 हो गई यानी करीब 70 फीसदी की ग्रोथ. ऑपरेशनल बेड्स की संख्या भी 25 फीसदी बढ़कर 1,600 पहुंच गई. इसके साथ ही प्रति बेड औसत कमाई (ARPOB) 7,900 रुपये से बढ़कर 8,200 रुपये हो गई है और ओक्यूपेंसी रेट यानी बेड्स के भरने की दर 38.4 फीसदी से 53.1 फीसदी तक पहुंच गई है.

बिना कैपेक्स के तेजी से होगा विस्तार

ब्रोकरेज फर्म ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि JSLL अब आयुर्वेद कॉलेजों के साथ साझेदारी करके अपने नेटवर्क को और तेजी से बढ़ाएगी. इस मॉडल में कंपनी को अस्पताल बनाने पर खर्च नहीं करना पड़ेगा, जिससे पूंजी कुशलता और रिटर्न बेहतर रहेगा. देशभर में 600 से अधिक आयुर्वेद कॉलेज हैं, जिनके पास औसतन 100-बेड की क्षमता है. इन साझेदारियों के दम पर कंपनी FY28 तक 5,000 से ज्यादा बेड की क्षमता हासिल कर सकती है, जिनमें से 4,000+ बेड ऑपरेशनल होंगे. उस समय ARPOB 8,500 रुपये से ऊपर और ओक्यूपेंसी 61 फीसदी तक पहुंच सकती है.

OTC प्रोडक्ट्स से आएगा 20% तक रेवेन्यू

IPD और OPD इलाज के साथ JSLL अब ओवर-द-काउंटर (OTC) प्रोडक्ट्स के जरिए लॉन्ग-टर्म वेलनेस सेगमेंट को भी टारगेट कर रही है. FY28 तक कंपनी 15 नए उत्पादों में से 12 लॉन्च कर सकती है. इसका पहला प्रोडक्ट ‘Pet Shuddhi Kit’ हाल ही में 960 रुपये में लॉन्च किया गया, जो कंपटीटर की तुलना में 5 गुना महंगा है, लेकिन इसकी ग्रॉस मार्जिन करीब 90 फीसदी है. इन उत्पादों की मदद से FY26 में 4 फीसदी से बढ़कर FY28 तक रेवेन्यू में 20 फीसदी योगदान होने की उम्मीद है.

क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म Choice Institutional Equities ने JSLL पर BUY रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 900 रुपये तय किया है. यह मौजूदा कीमत से 64.4% ऊपर है. ब्रोकरेज का कहना है कि बिना किसी कर्ज के JSLL की ग्रोथ और नए मॉडल्स से FY25–28 के बीच रेवेन्यू, EBITDA और PAT में क्रमश: 44.2%, 57.9% और 60.3% की तेज रफ्तार से बढ़ोतरी हो सकती है.

कंपनी अब नए CEO, COO और अनुभवी डॉक्टर्स को जोड़कर Key-Man Risk यानी एक व्यक्ति पर निर्भरता को भी कम कर रही है. साथ ही, अगर कंपनी मेनबोर्ड पर लिस्ट होती है, तो इसमें निवेशकों की दिलचस्पी और लिक्विडिटी दोनों बढ़ेगी. हालांकि सरकारी नीतियों में बदलाव या OTC सेगमेंट की विफलता कुछ संभावित जोखिम हैं.

यह भी पढ़ें: ‘बेचो और भागो’ की सलाह! ब्रोकरेज ने कहा- इस टॉप कंपनी में आएगी गिरावट की आंधी, क्या आपके पास भी है स्टॉक?

शेयर बाजार में कैसा रहा कंपनी का हाल?

कंपनी ने 1 साल में निवेशकों को 146 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं बीते 5 साल में इस स्टॉक से इंवेस्टर्स को 2919 फीसदी मुनाफा मिला है. इसका 52 वीक लो 214 रुपये है वहीं हाई 584 रुपये है. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 6,853 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषणात्मक रिपोर्ट पर आधारित है. इसमें व्यक्त किए गए विचार और राय पूरी तरह से ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड या आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है.किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें