रेलवे के लिए KAVACH बनाने वाली कंपनी का स्टॉक 16% टूटा, ₹1730 करोड़ की ऑर्डर बुक पर सवाल, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

रेलवे से जुड़े एक सेफ्टी सिस्टम स्टॉक में अचानक तेज हलचल देखने को मिली है. एक बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ा फैसला और समयसीमा से जुड़ी चुनौती चर्चा में है. हालांकि कंपनी की ऑर्डर बुक और भविष्य की संभावनाएं अभी भी तस्वीर को पूरी तरह नकारात्मक नहीं बनातीं.

Railway Stock Image Credit: Canva

Kernex Microsystems stock fall: रेलवे सेफ्टी सिस्टम से जुड़ी एक दिग्गज मिडकैप कंपनी के शेयरों में आज जोरदार भूचाल देखने को मिला. लंबे समय से निवेशकों की पसंद बनी इस कंपनी को एक झटके ने बाजार में अचानक चर्चा के केंद्र में ला दिया. जिस स्टॉक ने बीते पांच साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया था, वही आज एक कारोबारी फैसले के चलते तेज गिरावट का शिकार हो गया. बात हो रही है Kernex Microsystems (India) Ltd की, जिसके शेयर एक ही दिन में 16 फीसदी तक टूट गए.

शेयर में क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट

करीब ₹1,809 करोड़ के मार्केट कैप वाली Kernex Microsystems के शेयर आज के कारोबार में ₹1,011 के लो लेवल तक फिसल गए. यह इसके पिछले बंद भाव ₹1,204.80 से करीब 16 फीसदी की गिरावट है. हैरानी की बात यह है कि पिछले पांच सालों में इस स्टॉक ने करीब 3,301 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में NIFTY 50 का रिटर्न करीब 78 फीसदी रहा है. यानी लंबे समय में शानदार प्रदर्शन करने वाला यह शेयर आज एक नकारात्मक खबर के चलते दबाव में आ गया.

गिरावट की असली वजह क्या है

कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि Chittaranjan Locomotive Works (CLW) ने Kernex की एक अहम मांग को खारिज कर दिया है. मामला साल 2024 में मिले उस ऑर्डर से जुड़ा है, जिसमें 2,500 लोकोमोटिव्स के लिए ऑन-बोर्ड KAVACH सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल थी.

कंपनी को इस प्रोजेक्ट में सर्टिफिकेशन प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा देरी का सामना करना पड़ा. इसी वजह से Kernex तय समय पर प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पाई और CLW से डिलीवरी डेडलाइन बढ़ाने की मांग की. हालांकि 9 जनवरी 2026 को CLW ने इस अनुरोध को साफ तौर पर ठुकरा दिया.

कंपनी ने क्या सफाई दी

Kernex Microsystems ने स्पष्ट किया है कि इस झटके का उसकी वित्तीय स्थिति, तकनीकी योग्यता या भविष्य के रेलवे टेंडरों में भागीदारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कंपनी का कहना है कि वह अभी भी भारतीय रेलवे के अन्य मौजूदा और आने वाले टेंडरों के लिए पूरी तरह योग्य है.

इसके अलावा कंपनी ने यह भी बताया कि Indian Railways ने CLW और Banaras Locomotive Works (BLW) के जरिए नए लोकोमोटिव टेंडर जारी कर दिए हैं. इन टेंडरों की बोली प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब नतीजों का इंतजार है.

कंपनी के मुताबिक, CLW के जिस ऑर्डर के लिए इन्वेंट्री तैयार की गई थी, उसे बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. Kernex इस इन्वेंट्री का इस्तेमाल नए CLW या BLW ऑर्डर्स, अन्य चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट्स और भविष्य के अवसरों में करेगी. कंपनी का दावा है, इससे संभावित नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

ऑर्डर बुक पर कितना बड़ा असर

यह खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि CLW Kernex के सबसे बड़े ग्राहकों में से एक है. कंपनी की कुल ऑर्डर बुक ₹2,124.16 करोड़ की है, जिसमें से अकेले CLW से जुड़े ऑर्डर ₹1,730 करोड़ के हैं. यानी करीब 81 फीसदी ऑर्डर बुक एक्सपोजर CLW पर निर्भर है. इसके अलावा ₹179.21 करोड़ के ऑर्डर साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) से जुड़े हैं.

कुल ऑर्डर बुक में से ₹1,735.38 करोड़ के ऑर्डर पूरी तरह Kernex द्वारा एक्सीक्यूट किए जा रहे हैं, जबकि ₹388.78 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पार्टनर्स या जॉइंट वेंचर्स के साथ चल रहे हैं. ऐसे में CLW ऑर्डर में देरी ने कंपनी की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पर सवाल जरूर खड़े किए हैं.

तिमाही नतीजों की स्थिति

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो Q2 FY26 में Kernex का ऑपरेशंस से रेवेन्यू ₹47.12 करोड़ रहा, जो Q2 FY25 के ₹41.22 करोड़ के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है. हालांकि तिमाही आधार पर यह ₹55.93 करोड़ से 16 फीसदी गिरा है.

मुनाफे की बात करें तो Q2 FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹6.52 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹6.82 करोड़ से करीब 4 फीसदी कम है. वहीं QoQ आधार पर नेट प्रॉफिट 12 फीसदी घटा है.

यह भी पढ़ें: Nifty Outlook Jan 14: निफ्टी में जारी रह सकती है रिकवरी, एक्सपर्ट बोले- बड़े दांव लगाने से बचें

कंपनी का बैकग्राउंड

Kernex Microsystems (India) Ltd रेलवे और सेफ्टी सिस्टम्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस विकसित करने वाली कंपनी है. शुरुआत में यह एक 100% एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड यूनिट थी, लेकिन 1999 के बाद इसने भारतीय रेलवे के लिए सेफ्टी सिस्टम्स पर फोकस किया. कोकण रेलवे के लिए डेटा एक्विजिशन सिस्टम से लेकर एंटी-कॉलिजन और KAVACH जैसे सेफ्टी सॉल्यूशंस तक, कंपनी ने डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन और सपोर्ट तक की पूरी जिम्मेदारी संभाली है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.