Nifty Outlook Jan 13: निफ्टी में जारी रह सकती है रिकवरी, एक्सपर्ट बोले- बड़े दांव लगाने से बचें
लगातार गिरावट के बाद निफ्टी 50 ने मजबूत रिकवरी दिखाई और 25,790 के पास बंद हुआ. तकनीकी संकेत शॉर्ट टर्म में सुधार की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन 26,000–26,100 का स्तर बड़ी बाधा बना हुआ है. एक्सपर्ट के मुताबिक, 25,650–25,470 का जोन अहम सपोर्ट रहेगा.
लगातार बिकवाली से घबराए निवेशकों के लिए सोमवार का सत्र कुछ राहत लेकर आया. पिछले कुछ दिनों में करीब 900 अंकों की तेज गिरावट के बाद निफ्टी 50 ने जोरदार इंट्राडे रिकवरी दिखाई और 106.95 अंकों की बढ़त के साथ 25,790.25 पर बंद हुआ. हालांकि बाजार में यह उछाल निवेशकों का भरोसा पूरी तरह लौटाने के लिए काफी नहीं माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 13 जनवरी के लिए निफ्टी का आउटलुक सतर्क लेकिन उम्मीद भरा बना हुआ है. टेक्निकल एक्सपर्ट्स की राय में 13 जनवरी के लिए निफ्टी में रिकवरी की कोशिश जारी रह सकती है, लेकिन 26000 के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट के बिना तेजी पर पूरी तरह भरोसा करना जोखिम भरा होगा. उन्होंने निवेशकों को फिलहाल बड़े दांव लगाने से बचने और चुनिंदा सेक्टोरल या थीमेटिक स्टॉक्स पर फोकस रखने की सलाह दी है.
RSI ओवरसोल्ड जोन से बाहर निकला
LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि बाजार में दिन के निचले स्तरों से मजबूत खरीदारी देखने को मिली. उन्होंने कहा, डे-लो के पास जोरदार खरीदारी के चलते बाजार ने स्मार्ट रिकवरी दिखाई. डेली चार्ट पर पियर्सिंग लाइन पैटर्न बना है जो कुछ दिनों की बिकवाली के बाद बुलिश रिवर्सल का संकेत देता है. ऑवरली चार्ट पर RSI ओवरसोल्ड जोन से बाहर निकला है, जो रिकवरी के शुरुआती संकेत हैं. हालांकि उन्होंने आगाह किया कि यह हाफ-सेशन की खरीदारी ओवरऑल सेंटिमेंट बदलने के लिए पर्याप्त नहीं है. उनके मुताबिक, 26000–26100 का जोन मजबूत रेजिस्टेंस बना रहेगा जबकि नीचे की ओर 25650 अहम सपोर्ट है.
25473 का पैनिक लो अब आगे के लिए मजबूत सपोर्ट
Bajaj Broking Research के मुताबिक, निफ्टी ने डेली चार्ट पर बुलिश पियर्सिंग लाइन कैंडल बनाई है, जिसमें लंबी लोअर शैडो दिख रही है. ब्रोकरेज ने कहा कि महज पांच सत्रों में 900 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी ने एक्सट्रीम ओवरसोल्ड जोन से रिकवरी दिखाई है. इंडेक्स 100-डे EMA के ऊपर क्लोज होने में कामयाब रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, 25,473 का पैनिक लो अब आगे के लिए मजबूत सपोर्ट रहेगा, जबकि फॉलो-थ्रू स्ट्रेंथ आने पर निफ्टी 26000–26050 के रेजिस्टेंस जोन की ओर बढ़ सकता है.
26000–26100 की ओर बढ़ सकता
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने इस रिकवरी को शॉर्ट टर्म के लिए अहम मोड़ बताया है. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सत्रों की तेज कमजोरी के बाद निफ्टी ने शानदार बाउंसबैक दिखाया है. डेली चार्ट पर लंबी बुल कैंडल बनी है, जो शॉर्ट टर्म में बाजार के टर्नअराउंड का संकेत देती है.” उनके मुताबिक, “25600 के निचले स्तरों से निर्णायक रिकवरी के बाद निफ्टी आने वाले सत्रों में 26000–26100 की ओर बढ़ सकता है.”
निफ्टी ने अपनी लूजिंग स्ट्रीक तोड़ी
Angel One के चीफ मैनेजर (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन ने कहा कि निफ्टी ने अपनी लूजिंग स्ट्रीक तोड़ी है, लेकिन चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि इंट्राडे लो 25473 से 300 अंकों से ज्यादा की रिकवरी एक अहम डेवलपमेंट है. हालांकि 50-DEMA (25900) और 20-DEMA के पास 26000 का लेवल अब भी मजबूत रुकावट है. उनके मुताबिक, 25680–25650 का जोन तत्काल सपोर्ट रहेगा, जबकि 25500–25470 का एरिया मजबूत बेस माना जा रहा है.