Pax Silica में भारत की एंट्री से मेटल स्टॉक्स में जोरदार तेजी, डे हाई पर पहुंचे ये शेयर; रखें रडार पर

अमेरिका की अगुवाई वाली पहल Pax Silica में भारत के शामिल होने की घोषणा के बाद मेटल और माइनिंग सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. US Ambassador-designate Sergio Gor के बयान के बाद GMDC, NLC India और Nalco जैसे स्टॉक्स ने इंट्राडे लो से तेज रिकवरी करते हुए डे हाई के करीब कारोबार किया.

इन स्टॉक्स में दिखी तेजी Image Credit: @AI/Money9live

Pax Silica and Metal Stocks Surge: अमेरिका और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने वाले एक बड़े ऐलान ने सोमवार, 12 जनवरी को शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी. US Ambassador-designate Sergio Gor के उस बयान के बाद बाजार में तेजी लौटी, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत अब अमेरिका के नेतृत्व वाली पहल ‘Pax Silica’ का हिस्सा बनेगा. इस खबर का सीधा असर मेटल और माइनिंग सेक्टर के शेयरों पर दिखा और GMDC, NLC India और Nalco जैसे स्टॉक्स अपने-अपने डे हाई के करीब पहुंच गए.

बयान आते ही शेयरों में आई जोरदार रिकवरी

Sergio Gor के ऐलान के बाद बाजार में खरीदारी बढ़ी और माइनिंग सेक्टर के शेयरों ने तेज वापसी की. इसमें कुछ स्टॉक्स में दमदार खरीदारी देखी और स्टॉक का भाव डे हाई पर पहुंच गया.

GMDC (Gujarat Mineral Development Corporation)

शेयर अपने इंट्राडे लो (534.60 रुपये) से 6 फीसदी से ज्यादा उछलकर 568 रुपये के आसपास ट्रेड करते दिखे. हालांकि, मुनाफावसूली के कारण इसमें थोड़ी गिरावट दिखी और स्टॉक 2.21 फीसदी की तेजी के साथ 563.75 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी रेयर अर्थ की माइनिंग और सप्लाई को लेकर पहले भी सुर्खियों में रह चुकी है. ऐसे में गोर के बयान का सबसे ज्यादा प्रभाव इसी स्टॉक पर देखने को मिला है. कंपनी का मार्केट कैप 17,554 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. सालभर के दौरान इसमें तकरीबन 90 फीसदी तक की तेजी आई है.

NLC India

इस स्टॉक ने भी इंट्राडे लो से भी तकरीबन 5 फीसदी की रिकवरी दर्ज की. हालांकि, बाजार बंद होने तक स्टॉक का भाव 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 255.90 रुपये पर बंद हुआ. ये कंपनी भी ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने और पावर माइनिंग के लिए जिम्मेदार है. कंपनी लंबे समय कोल माइनिंग से जुड़े कारोबा में एक्टिव है. सालभर के दौरान स्टॉक का भाव तकरीबन 8 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 35,033 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Nalco (National Aluminium Company)

इस कंपनी के शेयर भी डे लो से तकरीबन 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. कंपनी का स्टॉक इंट्रा डे हाई 356 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि, बाजार बंद होने तक स्टॉक 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 350.05 रुपये पर बंद हुआ. सालभर के दौरान इसमें 77 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. यह एक नवरत्न कंपनी है जिसकी शुरुआत 1981 में हुई थी. कंपनी का मार्केट कैप 63,915 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इन स्टॉक्स में तेजी इस उम्मीद पर आई कि Pax Silica के तहत भारत को क्रिटिकल और रेयर अर्थ मिनरल सप्लाई चेन में बड़ी भूमिका मिल सकती है.

भारत-अमेरिका रिश्तों पर क्या बोले US राजदूत?

Sergio Gor ने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि दोनों देशों के पास “once-in-a-lifetime opportunity” है, जिससे वैश्विक साझेदारियों की नई परिभाषा गढ़ी जा सकती है. उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे दुनिया नई तकनीकों को अपना रही है, यह बेहद जरूरी है कि भारत और अमेरिका इस पहल की शुरुआत से ही साथ मिलकर काम करें.” उन्होंने यह भी साफ किया कि मतभेद हो सकते हैं, लेकिन असली दोस्त उन्हें सुलझा लेते हैं, और यही सोच Pax Silica जैसी पहलों को आगे बढ़ा रही है.

ट्रेड डील पर भी मिला पॉजिटिव संकेत

भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर भी Gor ने भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि दोनों देश लगातार बातचीत में जुटे हैं और अगली अहम ट्रेड कॉल मंगलवार को तय है. उनके मुताबिक, भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है, इसलिए यह प्रक्रिया आसान नहीं है, लेकिन दोनों पक्ष इसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही ट्रेड के अलावा सिक्योरिटी, काउंटर टेररिज्म, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और हेल्थ जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग तेज किया जाएगा.

Pax Silica क्या है और क्यों अहम है?

Pax Silica, अमेरिका के विदेश मंत्रालय (US Department of State) की एक प्रमुख पहल है, जिसका मकसद AI, एडवांस टेक्नोलॉजी और पूरी सप्लाई चेन को सुरक्षित करना है. इस पहल के तहत रेयर अर्थ मिनरल्स, क्रिटिकल मिनरल्स, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग, कंप्यूटिंग और डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे अहम क्षेत्रों पर सहयोग बढ़ाया जाएगा. Pax Silica को ट्रंप प्रशासन की आर्थिक कूटनीति (Economic Statecraft) का अहम स्तंभ माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य कंपटीटर देशों पर निर्भरता कम करना और भरोसेमंद साझेदार देशों के साथ मजबूत नेटवर्क तैयार करना है. भारत का इस समूह में शामिल होना माइनिंग और मेटल सेक्टर के लिए बड़ी पॉजिटिव खबर मानी जा रही है.

Pax Silica में कौन-कौन देश शामिल?

इस रणनीतिक समूह में पहले से ही कई बड़े देश शामिल हैं, जैसे अमेरिका, जापान, इजराइल, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया. इसके अलावा कतर 12 जनवरी और यूएई 15 जनवरी को Pax Silica डिक्लेयरेशन पर साइन करने वाला है. भारत की एंट्री से इस गठजोड़ की ताकत और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- 1 फरवरी, रविवार को खुलेंगे शेयर बाजार? बजट का है दिन; जानें अंदर क्या पक रही खिचड़ी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

बड़े दांव की तैयारी में Waaree Energies, ग्रीन एनर्जी में अधिग्रहण और विस्तार करेगी कंपनी; रडार में रखें स्टॉक

13 जनवरी को खरीदे ये 3 शेयर, हफ्ते भर में कराएंगे कमाई! Choice Broking ने बताया एंट्री, एग्जिट और स्टॉप लॉस प्वाइंट

रेलवे के लिए KAVACH बनाने वाली कंपनी का स्टॉक 16% टूटा, ₹1730 करोड़ की ऑर्डर बुक पर सवाल, क्या आपके पोर्टफोलियो में है?

HCL का मुनाफा घटा, लेकिन शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर; कंपनी बांटेगी इतने रुपये का डिविडेंड

Nifty Outlook Jan 13: निफ्टी में जारी रह सकती है रिकवरी, एक्सपर्ट बोले- बड़े दांव लगाने से बचें

15 जनवरी, गुरुवार को बंद रहेंगे NSE-BSE, नहीं होगी शेयरों की ट्रेडिंग; जानें एक्‍सचेंजों ने क्‍या कहा