1 फरवरी, रविवार को खुलेंगे शेयर बाजार? बजट का है दिन; जानें अंदर क्या पक रही खिचड़ी

केंद्रीय बजट 2026-27 इस बार 1 फरवरी को पेश होगा, जो रविवार है. सरकार ने तारीख तय कर दी है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि बजट वाले दिन शेयर बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे. NSE के संकेतों ने सस्पेंस बढ़ा दिया है, जबकि BSE की ओर से अब तक चुप्पी बनी हुई है. जानें पूरा मामला.

बजट 27 और शेयर बाजार की बात Image Credit: @Canva/Money9live

Budget 2026-27 and Share Market Holiday: केंद्र सरकार का बजट 2026-27 इस बार एक खास संयोग के साथ आ रहा है. 1 फरवरी 2026 को बजट पेश किया जाएगा और यह दिन रविवार है. इसे लेकर सरकार की ओर से स्थिति पूरी तरह साफ कर दी गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में इसकी पुष्टि कर दी है, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी इस तारीख को मंजूरी दे चुकी हैं. इसके बाद निवेशकों और बाजार से जुड़े लोगों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या बजट वाले दिन शेयर बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे.

अब बाजार का क्या होगा निवेशक!!!

बजट का दिन तय है, लेकिन शेयर बाजार को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. आमतौर पर रविवार को NSE और BSE दोनों बंद रहते हैं. लेकिन इस बार मामला अलग है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने दिसंबर 2025 में जारी एक नोटिफिकेशन में संकेत दिया था कि वह रविवार, 1 फरवरी 2026 को ट्रेडिंग खोलने की संभावना पर विचार कर रहा है. एक्सचेंज ने साफ किया है कि इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और यह सरकार की औपचारिक अधिसूचना और ऑपरेशनल तैयारियों पर निर्भर करेगा.

चूंकि, सरकार की ओर से बजट की तारीख पर अब मुहर लग चुकी है, ऐसे में माना जा रहा है कि NSE जल्द ही इस पर अपना अंतिम रुख साफ कर सकता है. दूसरी ओर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, परंपरागत रूप से BSE अपना ट्रेडिंग कैलेंडर NSE के फैसलों के अनुरूप ही रखता है.

पहली बार छुट्टी के दिन पेश होगा बजट?

यह पहली बार नहीं है जब बजट किसी अवकाश के दिन पेश किया जा रहा हो. इससे पहले कई बार बजट शनिवार को पेश हो चुका है. साल 2025-26 का बजट भी शनिवार को ही पेश किया गया था और उस दिन शेयर बाजार खुला हुआ था. जबकि 2015 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी शनिवार को बजट पेश किया था. हालांकि, रविवार को बजट पेश होने का मौका करीब 26 साल बाद आया है, जिस वजह से यह मामला चर्चा में है. आखिरी बार साल 2000 में बजट को रविवार के दिन पेश किया गया था.

बंद बाजार से हो सकता है निवेशकों को मुनाफा

अगर रविवार को बाजार बंद रहते हैं, तो इसका निवेशकों को फायदा भी मिल सकता है. बजट के ऐलान के बाद निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों को नीतियों का आकलन करने के लिए पूरा दिन मिलेगा और बाजार सोमवार को ज्यादा संतुलित प्रतिक्रिया दे सकता है. यही वजह है कि सरकारें कई बार बजट वीकेंड या शुक्रवार को पेश करती रही हैं. हालांकि, तस्वीर का एक हिस्सा फिलहाल साफ है कि बजट रविवरा, 1 फरवरी को पेश होगा. लेकिन शेयर बाजार खुलेंगे या नहीं, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. अब सबकी नजरें NSE और BSE के आधिकारिक ऐलान पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में इस सवाल का अंतिम जवाब देंगे.

संसद में क्या हुई बात?

बजट सत्र के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बताया कि संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से 2 अप्रैल 2026 तक दो चरणों में चलेगा. पहला चरण 13 फरवरी तक रहेगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से शुरू होगा. इसी दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के संयुक्त संबोधन से होगी, जिसके बाद वित्तीय और विधायी कामकाज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Mukul Agarwal का अनोखा दांव, दो अपोजिट नेचर वाले स्टॉक पर निवेश, क्यों नेगेटिव रिटर्न पर किया भरोसा