15 जनवरी, गुरुवार को बंद रहेंगे NSE-BSE, नहीं होगी शेयरों की ट्रेडिंग; जानें एक्सचेंजों ने क्या कहा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को नगर निगम चुनाव के चलते बंद रहेंगे. इस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव्स और अन्य प्रमुख बाजार सेगमेंट्स में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय, PSU और बैंक भी बंद रहेंगे. निवेशकों को अपनी ट्रेडिंग योजनाओं में इस हॉलिडे का ध्यान रखना जरूरी है.
Share Market Holiday 15 Jan 2026: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक अहम सूचना सामने आई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) गुरुवार, 15 जनवरी 2026 को बंद रहेंगे. इसका ऐलान NSE और BSE के नए सर्कुलर में किया गया है. यह ट्रेडिंग हॉलिडे महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के चलते रखा गया है.
एक्सचेंज ने क्या कहा?
पहले एक्सचेंज ने कहा था कि 15 जनवरी को ट्रेडिंग खुली रहेगी लेकिन सेटलमेंट हॉलिडे लागू होगा. हालांकि, ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार अब इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, सिक्योरिटीज लेंडिंग और ब्रोइंग (SLBs), करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग पूरी तरह बंद रहेगी. इसके अलावा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स का ट्रेडिंग सत्र केवल सुबह बंद रहेगा.
नगर निगम चुनाव है कारण
महाराष्ट्र सरकार ने नगर निगम चुनाव के संचालन को सुगम बनाने के लिए 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश मुंबई और उसके पूर्वी-पश्चिमी उपनगरों सहित सभी 29 नगर निगम क्षेत्रों पर लागू होगा, जिसमें BMC क्षेत्र भी शामिल है. राज्य सरकार ने यह अवकाश Negotiable Instruments Act, 1881 की धारा 25 के तहत घोषित किया है. सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय, PSU, बैंक और अन्य संस्थान भी इस दिन बंद रहेंगे. साथ ही, मुंबई में पंजीकृत लेकिन बाहर कार्यरत मतदाता भी मतदान करने में सक्षम होंगे. मतगणना 16 जनवरी को होगी. गौरतलब है कि पिछली नगर निगम चुनाव के दौरान 2017 में भी शेयर बाजार बंद रहे थे.
2026 में कब-कब बंद रहने वाला है बाजार?
वर्ष 2026 में कुल 16 ट्रेडिंग हॉलिडेज हैं, जिनमें से चार छुट्टियां शनिवार या रविवार को आती हैं, जब बाजार वैसे भी बंद रहते हैं. मार्च में सबसे ज्यादा अवकाश मार्च में होंगे. इसमें 3 मार्च को होली, 26 मार्च को श्री राम नवमी और 31 मार्च को श्री महावीर जयंती शामिल है जिसके चलते बाजार बंद रहेगा. फरवरी, जुलाई और अगस्त में कोई प्रभावी ट्रेडिंग हॉलिडे नहीं हैं, क्योंकि इन महीनों के राष्ट्रीय अवकाश सप्ताहांत में पड़ते हैं. निवेशकों के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन शेयरों की कोई ट्रेडिंग नहीं होगी और सभी बाजार गतिविधियां स्थगित रहेंगी. निवेशक और व्यापारी अपनी योजनाओं में इस हॉलिडे को ध्यान में रखकर रणनीति बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Pax Silica में भारत की एंट्री से मेटल स्टॉक्स में जोरदार तेजी, डे हाई पर पहुंचे ये शेयर; रखें रडार पर