भाव ₹50 से कम, सोमवार को फोकस में रहेंगे इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर; ₹335 करोड़ के FCCB जारी करेगी कंपनी
स्मॉल कैप कंपनी के शेयर सोमवार, 3 नवंबर को फोकस में रहेंगे क्योंकि कंपनी ने $40 मिलियन (335 करोड़ रुपये) के फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स (FCCB) जारी करने की मंजूरी दी है. यह कदम कंपनी के ग्लोबल एक्सपैंशन और पूंजी जुटाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
Kellton Tech FCCB Update: स्मॉल-कैप आईटी कंपनी Kellton Tech Solutions Ltd के शेयर सोमवार, 3 नवंबर को फोकस में रहेंगे, क्योंकि कंपनी ने Foreign Currency Convertible Bonds यानी FCCB जारी करने की घोषणा की है. यह फैसला कंपनी के बोर्ड की ओर से शनिवार, 1 नवंबर को लिए गए एक अहम निर्णय के बाद आया है.
शुक्रवार को शेयर लाल निशान पर बंद
शुक्रवार, 31 अक्टूबर के कारोबार में Kellton Tech Solutions का शेयर 21.99 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ, जो करीब 0.72 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 8.55 फीसदी तक फिसला है, हालांकि पिछले 6 महीनों में इसमें करीब 2.29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह शेयर किसी मल्टीबैगर से कम नहीं रहा. पिछले पांच सालों में इसने 113.30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं.
कंपनी करेगी 40 मिलियन डॉलर के FCCB जारी
Kellton Tech Solutions ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 335 करोड़ रुपये) तक के फॉरेन करेंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड्स जारी करने की मंजूरी दी है. कंपनी ने कहा, “Kellton Tech Solutions Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में $40,000,000 तक के Foreign Currency Convertible Bonds (FCCBs) जारी करने को मंजूरी दी गई है.

यह निर्णय 30 सितंबर 2025 को हुई वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद लिया गया है.” साथ ही कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि जैसे-जैसे FCCB जारी करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, वह टर्म्स, डॉक्युमेंटेशन, टाइमलाइन और जरूरी अनुमोदनों की जानकारी स्टॉक एक्सचेंजों के साथ साझा करती रहेगी.
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNFPA के साथ नई साझेदारी
हाल ही में Kellton Tech ने United Nations Population Fund (UNFPA) के साथ एक अहम वैश्विक साझेदारी की है. कंपनी को जनरेटिव AI-आधारित एप्लिकेशंस विकसित करने का काम सौंपा गया है, जिनका उद्देश्य डिजिटल नवाचार और मानवीय विकास को मजबूत बनाना है. कंपनी का कहना है कि यह साझेदारी संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (UN SDGs) को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
कंपनी के CEO करणजीत सिंह ने कहा, “UNFPA के साथ हमारा सहयोग इस बात का प्रतीक है कि इनोवेशन किस तरह वैश्विक स्तर पर सहानुभूति और सामाजिक प्रभाव को आगे बढ़ा सकता है. हम अपने AI इंजीनियरिंग अनुभव को UNFPA के मानवीय दृष्टिकोण के साथ जोड़कर ऐसी तकनीक विकसित कर रहे हैं जो अधिक पारदर्शी, समावेशी और प्रभावशाली हो.”
ये भी पढ़ें- Swiggy vs Eternal Q3 Results: रेवेन्यू में उछाल लेकिन मुनाफे में आई गिरावट, फूड डिलीवरी सेगमेंट में कौन चमका?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook 3 Nov: निफ्टी का सपोर्ट और ब्रेड्थ कमजोर, 20-DEMA का सहारा; क्या है एक्सपर्ट की राय?
‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने दी मैसिव क्रैश की चेतावनी, कहा- डूबेंगे लाखों डॉलर, निवेशकों को बताया बचाव का तरीका
D-Mart के राधाकिशन दमानी ने Lenskart-Eternal समेत इन कंपनियों में लगा रखा है ₹1,85,914 करोड़, देखें पूरा पोर्टफोलियो
