तिमाही नतीजों के बाद रॉकेट बना ये शेयर, कंपनी ने दिया साढ़े सात रुपये का डिविडेंड

इस शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इसके शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. इसके अलावा कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बीते एक महीने में शेयर ने 24 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं पिछले एक साल में स्टॉक ने 84 फीसदी का रिटर्न दिया है.

शेयर में तूफानी तेजी. Image Credit: Canva

KFin Technologies Share Price: KFin Technologies के शेयरों में मंगलवार, 29 अप्रैल को शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई. यह उछाल कंपनी द्वारा चौथी तिमाही (Q4 FY25) के शानदार नतीजे घोषित करने के बाद आया. हालांकि जैसे ही बाजार में थोड़ा दबाव बढ़ा इसमें थोड़ी मुनाफावसूली भी देखने को मिली. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 23.86 फीसदी की शानदार बढ़त देखी गई. आइए इसके बारे में जानते हैं.

डिविडेंड की घोषणा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने निवेशकों को 7.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा भी की है. जिसका असर भी इसके शेयरों पर देखने को मिल रहा है.

Q4 FY25 के नतीजे

KFin Technologies के शेयरों का हाल

29 अप्रैल ( 10:51 मिनट पर ) शेयर 3.64 फीसदी की तेजी के साथ 1,284 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक महीने में शेयर ने 24 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं पिछले एक साल में स्टॉक ने 84 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कंपनी के CEO ने क्या कहा?

KFin Technologies के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्रीकांत नडेला ने कहा कि यह साल KFintech के लिए बेहद शानदार रहा है. हमारी मजबूत योजना और इंप्लीमेंटेशन की वजह से रेवेन्यू, प्रॉफिट और कैश फ्लो सभी सेक्टर्स में बेहतरीन प्रदर्शन हुआ है. भारत और साउथ ईस्ट एशिया में हमारे कारोबार ने मजबूत रफ्तार पकड़ी है और हमें नए ग्राहक भी मिले हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.