ब्रोकरेज बोला- खरीदो; एक शेयर पर मिलेगा ₹400 का प्रॉफिट, कंपनी का धंधा पूरी दुनिया में फैला

पिछले कई सालों में शेयर काफी फोकस में रहा है. का मार्केट कैप 32,900 करोड़ रुपये है. फिलहाल इसका शेयर भाव 1,208 रुपये प्रति शेयर है, जो कि अपने 52-हफ्तों के उच्च स्तर 1,919.95 रुपये से करीब 37 फीसदी नीचे है. इसके ग्राहक दुनिया भर की बड़ी ऑटो कंपनियां हैं.

शेयर में आएगी रैली! Image Credit: Canva

KPIT Technologies Share Price: शेयर बाजार में आईटी सेक्टर की कंपनी KPIT Technologies Ltd इन दिनों चर्चा में है. ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal Financial Services ने इस स्टॉक पर Buy (खरीदने) की रेटिंग दी है और 33 फीसदी से ज्यादा तेजी की संभावना जताई है. KPIT Technologies का मार्केट कैप 32,900 करोड़ रुपये है. फिलहाल इसका शेयर भाव 1,200 रुपये प्रति शेयर है, जो कि अपने 52-हफ्तों के उच्च स्तर 1,919.95 रुपये से करीब 38 फीसदी नीचे है. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 1,200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस ने KPIT के लिए 1,600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. मौजूदा भाव से देखें तो यह करीब 33 फीसदी का अपसाइड दिखाता है.

भविष्य की संभावनाएं

Motilal Oswal Financial Services का मानना है कि KPIT का EBIT मार्जिन FY25 में 17.1 फीसदी से बढ़कर FY28 में 19 फीसदी तक जा सकता है. साथ ही, कंपनी द्वारा की गई Caresoft की खरीद से इसके रेवेन्यू में लगभग 5 फीसदी की अतिरिक्त बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. यह कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी और ग्रोथ को और तेज करेगी.

हाल के नतीजे (Q1 FY26)

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस

KPIT Technologies के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

क्या करती है कंपनी?

2018 में बनी KPIT Technologies एक ऐसी कंपनी है जो गाड़ियों से जुड़ा सॉफ्टवेयर बनाती है और दुनिया की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों को तकनीकी सेवाएं देती है. कंपनी का मकसद है कि आने वाले समय की गाड़ियां ज्यादा साफ (कम प्रदूषण वाली), स्मार्ट और सुरक्षित बनें. यह कंपनी एंबेडेड सॉफ्टवेयर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल सॉल्यूशंस में माहिर है. इसके ग्राहक दुनिया भर की बड़ी ऑटो कंपनियां हैं. जैसे कि गाड़ी बनाने वाली कंपनियां (OEMs), उनके सप्लायर और ऑटो सेक्टर से जुड़े अन्य पार्टनर.

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार का सितारा! मिला ₹250000000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹5, कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.