दिवाली पर ये 3 ज्वेलरी कंपनियां कराएंगी धनवर्षा! जानें कौन मुनाफे का बादशाह और किस पर कितना कर्ज
त्योहारों का सीजन ज्वेलरी सेक्टर के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. टाइटन, कल्याण ज्वेलर्स और सेनको गोल्ड जैसी कंपनियां मजबूत ब्रांड, बड़े नेटवर्क और प्रोडक्ट रेंज के दम पर इसका बड़ा फायदा उठा सकती हैं. हालांकि निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि ज्वेलरी कंपनियों के शेयर वोलाटाइल रहते हैं और सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव से इनकी वैल्यूएशन पर सीधा असर पड़ता है.
Senco Gold Vs Titan Company vs Kalyan Jewellers India: सोने की कीमतें पिछले एक साल में करीब 36 फीसदी बढ़ चुकी हैं, लेकिन ज्वेलरी की डिमांड में बड़ी गिरावट नहीं दिखी है. कंपनियां अब ज्यादा वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स (जैसे डायमंड ज्वेलरी, हल्के डिजाइन और लो कैरेट गोल्ड) बेचकर अपने मार्जिन को बेहतर बना रही हैं. अब त्योहारों का सीजन आ रहा है, जो इस सेक्टर के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर माना जाता है. आइए जानते हैं 3 बड़ी कंपनियों के बारे में जो इस मौके पर फायदा उठा सकती हैं.
Kalyan Jewellers India
- साल 1993 में शुरू हुई इस कंपनी की पहचान सोना, डायमंड, प्लेटिनम, पर्ल्स और जेमस्टोन ज्वेलरी बेचने में है.
- इसके कई पॉपुलर ब्रांड हैं जैसे अनोखी, मुद्रा, लया, ग्लो, वेधा और कैंडरे.
- कंपनी के भारत और मिडिल ईस्ट में करीब 150 स्टोर हैं.
- Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 7,314.74 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट 264.08 करोड़ रुपये रहा.
- हालांकि स्टॉक इस समय दबाव में है और पिछले एक साल में 19 फीसदी गिरा है.
- कंपनी ने हाल ही में 15 फीसदी फाइनल डिविडेंड (1.5 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया है.
- कंपनी के शेयर 64.18 P/E के मल्टीपल पर कामकाज कर रहे हैं.
- इसका डेट टू इक्विटी 1.03 है.
- इसका मार्केट कैप 51,349 करोड़ रुपये है.
Titan Company
- टाटा ग्रुप और TIDCO की जॉइंट वेंचर कंपनी है, जो ज्वेलरी, वॉच, आईवियर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स बनाती है.
- इसके ज्वेलरी ब्रांड्स में तनिष्क, मिया, कार्टलेन और जोया शामिल हैं.
- कंपनी के पास 2,000 से ज्यादा स्टोर्स का नेटवर्क है.
- Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 16,628 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 1,091 करोड़ रुपये रहा.
- टाइटन ने इस साल 1100 फीसदी (11 रुपये प्रति शेयर) का फाइनल डिविडेंड दिया है.
- हालांकि स्टॉक का वैल्यूएशन महंगा है – PE रेशियो 85.93 और PB रेशियो 32.77.
- इसका मार्केट कैप 3,18,973 करोड़ रुपये है.
- इसका डेट टू इक्विटी 1.12 है. फेस वैल्यू 1 रुपये है.
इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस
Senco Gold
- साल 1994 में बनी यह कंपनी गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी के लिए जानी जाती है.
- इसके पास करीब 1.08 लाख गोल्ड और 46,000 डायमंड डिजाइन का बड़ा कलेक्शन है.
- कंपनी 70 अपने स्टोर्स और 57 फ्रेंचाइज़ी स्टोर्स से कारोबार करती है.
- Q1 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 1,844.92 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 104.65 करोड़ रुपये रहा.
- पिछले एक साल में शेयर 31 फीसदी टूटा है, लेकिन तिमाही आधार पर 2.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की है.
- कंपनी ने इस साल 20 फीसदी (1 रुपये प्रति शेयर) का डिविडेंड दिया है और जनवरी 2025 में स्टॉक स्प्लिट भी किया है.
- इसका डेट टू इक्विटी 1.05 है.
- इसका मार्केट कैप 6,124 करोड़ रुपये है.
- कंपनी के शेयर 28.80 P/E के मल्टीपल पर कामकाज कर रहे हैं. इन तीनों की तुलना में यह सस्ता है.
इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार का सितारा! मिला ₹250000000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹5, कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.