दिवाली पर ये 3 ज्‍वेलरी कंपनियां कराएंगी धनवर्षा! जानें कौन मुनाफे का बादशाह और किस पर कितना कर्ज

त्योहारों का सीजन ज्वेलरी सेक्टर के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. टाइटन, कल्याण ज्वेलर्स और सेनको गोल्ड जैसी कंपनियां मजबूत ब्रांड, बड़े नेटवर्क और प्रोडक्ट रेंज के दम पर इसका बड़ा फायदा उठा सकती हैं. हालांकि निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि ज्वेलरी कंपनियों के शेयर वोलाटाइल रहते हैं और सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव से इनकी वैल्यूएशन पर सीधा असर पड़ता है.

best jewelery stock Titan Company vs Kalyan Jewellers India vs Senco Gold Image Credit: Canva, Company Website

Senco Gold Vs Titan Company vs Kalyan Jewellers India: सोने की कीमतें पिछले एक साल में करीब 36 फीसदी बढ़ चुकी हैं, लेकिन ज्वेलरी की डिमांड में बड़ी गिरावट नहीं दिखी है. कंपनियां अब ज्यादा वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स (जैसे डायमंड ज्वेलरी, हल्के डिजाइन और लो कैरेट गोल्ड) बेचकर अपने मार्जिन को बेहतर बना रही हैं. अब त्योहारों का सीजन आ रहा है, जो इस सेक्टर के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर माना जाता है. आइए जानते हैं 3 बड़ी कंपनियों के बारे में जो इस मौके पर फायदा उठा सकती हैं.

Kalyan Jewellers India

सोर्स-TradingView

Titan Company

इसे भी पढ़ें- सोलर सेक्टर का नया बाजीगर! मिनिस्ट्री से लगी मुहर, 52-वीक लो से दोगुना हुआ शेयर प्राइस

सोर्स-TradingView

Senco Gold

इसे भी पढ़ें- गिरते बाजार का सितारा! मिला ₹250000000 का ऑर्डर, शेयर भाव ₹5, कंपनी पर नाम मात्र का कर्ज

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories