LIC, Hero Motocorp और J&K बैंक को मिला GST डिमांड नोटिस, गुरुवार को रहेगी शेयरों में हलचल?
LIC को 105.42 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला है, जो सात वित्तीय वर्षों (2017-18 से 2023-24) के लिए जीएसटी के कम भुगतान से संबंधित है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर बैंक और हीरो मोटोकॉर्प को भी जीएसटी नोटिस मिला है.

LIC Share: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने बुधवार, 5 फरवरी को बताया कि उसे 105.42 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है. यह नोटिस सात वित्तीय वर्षों (2017-18 से 2023-24) के लिए GST के कम भुगतान से संबंधित है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर बैंक और Hero Motocorp को भी जीएसटी नोटिस मिला है.
LIC ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि, 5 फरवरी को कई राज्यों के लिए ब्याज और पेनल्टी से जुड़ा नोटिस मिला है. यह आदेश लखनऊ के कमिश्नर (अपील) के समक्ष चुनौती योग्य है और नोटिस का प्रभाव GST, ब्याज और पेनल्टी तक सीमित रहेगा.
हालांकि, LIC ने यह भी स्पष्ट किया कि इस नोटिस का कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन, संचालन या अन्य व्यावसायिक गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण असर नहीं पड़ेगा.
J&K बैंक को मिला 16000 करोड़ का GST नोटिस
LIC के अलावा जम्मू-कश्मीर बैंक को भी 16,000 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला है. इस नोटिस में GST की मूल राशि के साथ-साथ पेनल्टी भी शामिल है. बुधवार, 5 फरवरी के ट्रेडिंग सेशन के दौरान इसके शेयर में गिरावट भी देखी गई थी.
अजीब बात यह है कि जम्मू-कश्मीर बैंक का मार्केट कैप 11,273.91 करोड़ रुपये है. वहीं बैंक को जो जीएसटी नोटिस आया है वह 16 हजार करोड़ का है. यानी 4700 करोड़ का अंतर है. हालांकि बैंक का कहना है कि यह डिमांड ऑर्डर उसकी वित्तीय स्थिति, कारोबार या ऑपरेशन पर कोई खास असर नहीं डालेगा.
Hero MotoCorp को भी मिला GST नोटिस
इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प को भी 456 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस मिला है. यह नोटिस राजस्थान के सेंट्रल GST कमिश्नरेट, अलवर से आया है. कंपनी पर जुलाई 2017 से मार्च 2024 के बीच बेचे गए पार्ट्स और एक्सेसरीज पर टैक्स दरों को लेकर विवाद है. कंपनी का कहना है कि यह टैक्स डिमांड कानूनी रूप से वैध नहीं है और वह इसके खिलाफ अपील करेगी.
Latest Stories

स्टॉक मार्केट में गुजरात की धूम, महाराष्ट्र और यूपी के बाद इस खास क्लब में हुई एंट्री; निवेशकों की संख्या 1 करोड़ पार

इस रियल एस्टेट कंपनी ने खरीदा मुंबई का ‘फिल्मिस्तान’, बेशकीमती जमीन पर बनेंगे लग्जरी फ्लैट्स; शेयरों पर रखें नजर

मोबिक्विक को मिला बड़ा लाइसेंस, अब स्टॉकब्रोकर के तौर पर भी करेगी काम
