LIC को मिला ₹2,370 करोड़ का GST डिमांड नोटिस, जानें शेयर का हाल, निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायने
LIC को महाराष्ट्र राज्य कर विभाग से ₹2,370.34 करोड़ का GST डिमांड नोटिस मिला है, जिसमें अतिरिक्त ITC क्लेम, ब्याज और पेनल्टी का आरोप है. कंपनी कहती है कि वह आदेश के खिलाफ अपील करेगी और इसका उसके संचालन पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ेगा. इससे पहले भी LIC को कई GST नोटिस मिल चुके हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को महाराष्ट्र राज्य कर विभाग की ओर से एक बड़ा GST डिमांड नोटिस जारी किया गया है. FY 2021-22 से 2023-24 के बीच की अवधि के लिए जारी इस नोटिस में कुल ₹2,370.34 करोड़ की मांग की गई है. इसमें ₹1,382.52 करोड़ GST, ₹849.56 करोड़ ब्याज, और ₹138.25 करोड़ पेनल्टी शामिल है. विभाग का आरोप है कि LIC ने इस अवधि में अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया.
LIC ने क्या कहा
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह नोटिस स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर, चेंबूर (मुंबई) द्वारा जारी किया गया था और LIC को यह 10 दिसंबर 2025 को प्राप्त हुआ. LIC ने कहा है कि कंपनी इस आदेश के खिलाफ मुंबई में कमिश्नर (अपील) के समक्ष अपील दाखिल कर सकती है. हालांकि कंपनी ने माना कि इस डिमांड का वित्तीय प्रभाव पड़ेगा, लेकिन यह उसके व्यवसाय, परिचालन या चल रही गतिविधियों पर कोई महत्वपूर्ण असर नहीं डालेगा.
पहले भी LIC को मिल चुके हैं बड़े नोटिस
यह पहला मौका नहीं है जब LIC को ऐसे भारी-भरकम नोटिस मिले हों. इससे पहले भी कंपनी को महाराष्ट्र राज्य कर विभाग की ओर से ₹479.88 करोड़ (FY 2020-21) और लगभग ₹600 करोड़ के दो अलग-अलग GST नोटिस जारी किए गए थे. पिछले नोटिस में गलत ITC दावे, ITC की कम रिवर्सल, देर से टैक्स भुगतान पर ब्याज और कर देयता की कम भुगतान जैसी बातें सामने आई थीं. फरवरी में विभाग ने LIC को एक और आदेश भेजा था, जिसमें ₹242.23 करोड़ GST, ₹213.43 करोड़ ब्याज, और ₹24.22 करोड़ पेनल्टी की मांग की गई थी. तब भी कंपनी ने स्पष्ट किया था कि इन मामलों का उसके वित्तीय प्रदर्शन या सामान्य संचालन पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा.
निवेशकों पर क्या असर पड़ेगा
मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार इतने बड़े टैक्स डिमांड से शॉर्ट-टर्म में निवेशकों की भावनाओं पर असर पड़ सकता है लेकिन LIC के विशाल आकार, मजबूत बैलेंस शीट और स्थिर बिजनेस मॉडल को देखते हुए कंपनी पर दीर्घकालिक जोखिम सीमित माना जा रहा है. LIC ने भी कहा है कि वह सभी कानूनी विकल्प अपनाएगी और अपील प्रक्रिया आगे बढ़ाएगी. टैक्स विवादों का यह बढ़ता दबाव कंपनी की प्रतिष्ठा पर सवाल तो खड़ा करता है, लेकिन वित्तीय स्तर पर असर सीमित रहेगा, ऐसा LIC और विश्लेषकों दोनों का अनुमान है. निवेशक आने वाले तिमाही नतीजों और ऑडिट अपडेट पर नजर रख सकते हैं, ताकि किसी बड़े प्रभाव का मूल्यांकन समय रहते हो सके.
शेयर का हाल
LIC के शेयर बुधवार को .23% गिरकर 858.95 रुपये पर बंद हुए. कंपनी का 52 वीक हाई 1007 रुपये है.
सोर्स- Groww
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.