सेंसेक्स 422 अंक टूट कर हुआ बंद, मेटल और PSU Bank के शेयरों में भारी गिरावट
सेसेंक्स 422.59 अंकों की गिरावट के साथ 77,155 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 168 अंक फिसलकर 23,349 के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान मेटल, मीडिया और PSU बैंक में जमकर बिकवाली देखने को मिली.
Summary
- भारी बिकवाली के साथ बाजार हुआ बंद
- बाजार अपडेट: सेंसेक्स 484 अंक वहीं निफ्टी 180 अंक लुढ़का, अडानी पावर में रिकवरी
- धीरे-धीरे सब सामने आएगा : राहुल गांधी
- अडानी मामले में राहुल गांधी का बड़ा बयान
- अडानी समूह को लोन देने वाले PSU शेयरों का हुआ बुरा हाल
Live Coverage
-
भारी बिकवाली के साथ बाजार हुआ बंद
आज बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली अडानी ग्रुप के शेयरों पर देखने को मिला. जिसका असर बाजार पर देखा गया. सेसेंक्स 422.59 अंकों की गिरावट के साथ 77,155 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 168 अंक फिसलकर 23,349 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 में तेजी और 20 में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 13 में तेजी और 37 में गिरावट देखने को मिली. आज के कारोबार के दौरान मेटल, मीडिया और PSU बैंक में जमकर बिकवाली देखने को मिली.
-
बाजार अपडेट: सेंसेक्स 484 अंक वहीं निफ्टी 180 अंक लुढ़का, अडानी पावर में रिकवरी
आज बाजार में भारी बिकवाली का दबाव है. भयंकर गिरावट के बाद अडानी पावर में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. सेंसेक्स फिलहाल 474 अंक गिरकर 77,097 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 167 अंक फिसलकर 23,339 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
-
धीरे-धीरे सब सामने आएगा : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि अडानी का अमेरिका में अभी जो मामला सामने आया है, वो सिर्फ सैंपल है. मोदी जी जहां जाते हैं, अडाणी जी को बिजनेस दिलवाते हैं. धीरे-धीरे ये सब सामने आएगा.
-
अडानी मामले में राहुल गांधी का बड़ा बयान
राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अडानी BJP को फंडिंग करते हैं. साथ ही उन्होनें कहा कि मैं पहले से कह रहा हूं कि अडाणी भ्रष्टाचार कर रहे हैं. मैंने दो-तीन बार पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जांच होनी चाहिए. जब तक अडाणी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक बात नहीं बनेगी.
-
अडानी समूह को लोन देने वाले PSU शेयरों का हुआ बुरा हाल
आज बाजार में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अडानी समूह के शेयर हैं. अडानी समूह के शेयर लुढ़कते तो दिख ही रहे हैं साथ ही इसका असर उन PSU शेयरों में भी दिख रहा है, जिसने अडानी ग्रुप को लोन दिया है.इस लिस्ट में सबसे ऊपर SBI है. इसके शेयरों में आज 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा भी 5 फीसदी से ज्यादा फिसलता नजर आ रहा है.
-
रियल्टी के शेयरों में बंपर खरीदारी
अभी बाजार में हल्की रिकवरी देखी जा रही है. इसी के साथ रियल्टी के शेयरों में बंपर खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में फिलहाल 1.11 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. इन इंडेक्स में शामिल Prestige Estates Projects के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.
-
अडानी पावर में आ रही रिकवरी
अडानी ग्रुप के शेयरों में हल्की रिकवरी आ रही है. सबसे ज्यादा रिकवरी अडानी पावर में देखने को मिल रही है. अडानी पावर में फिलहाल 10 फीसदी की गिरावट है. कुछ देर पहले अडानी पावर में 15 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी. आज इसके शेयरों ने 432 रुपये का लो लगाया था. अभी इसके शेयर NSE पर 466 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं.
-
निफ्टी मेटल गिरा, लेकिन नाल्को ने किया कमाल
आज निफ्टी मेटल में भारी गिरावट देखी जा रही है, निफ्टी मेटल फिलहाल 2 फीसदी दबाव में है. इस इंडेक्स में शामिल नाल्को 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है. फिलहाल शेयर 4.72 फीसदी बढ़त के साथ 251.98 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
-
फार्मा के शेयर मजबूती में
आज गिरावट के बाद भी फार्मा के शेयर रफ्तार पकड़ते दिख रहे हैं. निफ्टी फार्मा में शामिल 20 शेयरों में 13 शेयर हरियाली में वहीं 7 शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं. Divi’s Laboratories में आज 1.42 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. शेयर फिलहाल NSE पर 5,985 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं.
-
अडानी पावर के शेयरों में आ रही रिकवरी
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा दबाव अडानी के शेयरों में दिख रहा है. फिलहाल अडानी पावर हल्की रिकवरी कर रहा है. शेयर अभी 453 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं. आज के कारोबार में इसने 432 रुपये का लो बनाया था.
-
बाजार गिरा लेकिन टाटा समूह के इस शेयर ने भरी उड़ान
आज बाजार में बिकवाली का दबाव है लेकिन टाटा समूह के शेयर Indian Hotels Company के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. दरअसल, खबर थी कि कंपनी 2030 तक अपनी आय को 15,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने और अपने होटलों की संख्या 700 से ज्यादा करने का लक्ष्य बनाकर चल रही है.
-
बाजार गिरने का बावजूद Suzlon Energy के शेयर बने रॉकेट
आज बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. लेकिन इसके इतर Suzlon Energy के शेयर लगभग 5 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. Suzlon Energy के शेयर फिलहाल NSE पर 65.32 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में 20 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.
-
FMCG के शेयर दबाव में
आज FMCG के शेयरों में दबाव देखा जा रहा है. निफ्टी FMCG 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट में है. इस इंडेक्स में शामिल हिन्दुस्तान यूनिलीवर और Nestle India 5-5 फीसदी लुढ़कते नजर आ रहे हैं.
-
मेटल के शेयरों में बंपर बिकवाली
आज मेटल के शेयरों में बंपर बिकवाली देखी जा रही है. निफ्टी मेटल फिलहाल ढ़ाई फीसदी से ज्यादा फिसलता दिख रहा है. निफ्टी मेटल में शामिल Jindal Stainless के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. Jindal Stainless के शेयर फिलहाल 659.75 रुपये के भाव पर कापोबार कर रहे हैं.
-
अडानी समूह के शेयरों का हाल ये रहा
आज बाजार में अडानी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट नजर आ रही है. अडानी समूह के शेयरों में 20 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है. आइए आपको अडानी समूह के शेयरों का हाल बताते हैं.
अडानी एंटरप्राइजेज 20 फीसदी लुढ़का
अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन 20 फीसदी गिरा
अडानी ग्रीन एनर्जी में 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट
अडानी टोटल गैस 15 फीसदी से ज्यादा दबाव में
अडानी पावर 14 फीसदी से ज्यादा फिसला
अडानी पोर्ट्स में 15 फीसदी की कमजोरी -
अडानी ग्रुप ने 600 मिलियन डॉलर बांड स्कीम को किया कैंसिल !
इस बीच रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर्स द्वारा बांड डील को लेकर उठाए गए कदम के बाद, अडानी ग्रुप ने 600 मिलियन डॉलर की डील कैंसिल कर दी है। इस बीच भारतीय शेयर बाजार में अडानी समूह के कई शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है। शेयरों में भारी बिकवाली ने अडानी समूह के टोटल मार्केट कैप से लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का सफाया कर दिया.
-
बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली
आज बाजार में बिकवाली का दबाव बैंकिंग के शेयरों में देखने को मिल रही है. निफ्टी बैंक 1 फीसदी से ज्यादा टूटता दिख रहा है. इडेक्स ने शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़कता नजर आ रहा है. साथ ही PNB और SBI के शेयरों में 4-4 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
-
बाजार में रिकवरी
बाजार में अब थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स फिलहाल 515 अंक गिरकर 77,065 के स्तर पर वहीं निफ्टी भी 176 अंक फिसलकर 23,341 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
-
अडानी पावर 14 फीसदी फिसला
आज अडानी समूह के सभी शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है. अडानी पावर में आज 14 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 451.70 के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने 432 रुपये का लो लगाया था.
-
अडानी समूह के शेयरों में लगा लोअर सर्किट, 20 फीसदी तक गिरे
Adani Group Stocks Today: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अडानी समूह के कई कई शेयरों में लोअर सर्किट लगा. गौतम अडानी पर पर लगे रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोपों के के बाद उनकी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई पर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में 10-10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा.
-
खुलते ही 400 अंक गिरा
आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में होती नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 342 अंक गिरकर 77,283 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 154 अंक फिसलकर 23,301 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 9 शेयर तेजी में वहीं, 41 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी समूह के शेयरों में भारी दबाव देखा जा रहा है.