CNG नेटवर्क की रफ्तार ने बाजार में मोड़ा इस स्टॉक का रुख, EPS है 11 गुना ज्यादा, अभी 37% तेजी बाकी
मुंबई की सड़कें अब जल्द बदलने वाली हैं. कुछ नई योजनाओं और साझेदारियों की वजह से एक कंपनी के नेटवर्क में जबरदस्त बदलाव आ रहा है. इससे सिर्फ वाहनों को फायदा नहीं होगा, बल्कि निवेशकों की नजर भी इस पर टिकी हुई है. जानिए कैसे.
मुंबई की सड़कों पर अब पहले से ज्यादा CNG स्टेशन दिखने लगे हैं और आने वाले सालों में यह रफ्तार और बढ़ने वाली है. महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd – MAHGL) लगातार अपना नेटवर्क विस्तार कर रही है और कंपनी का दावा है कि इससे उसकी कमाई और मार्जिन दोनों में मजबूती आएगी. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी माना है कि कंपनी के पास आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ने की क्षमता है.
CNG स्टेशन विस्तार, नई साझेदारियां
कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने CNG स्टेशन नेटवर्क को तेजी से बढ़ाया है. FY21 में जहां हर साल औसतन 15 स्टेशन जुड़ते थे, वहीं FY25 तक यह संख्या बढ़कर 40 हो गई है. अब कंपनी का लक्ष्य है कि FY26 में करीब 50 नए स्टेशन जोड़े जाएं. इसके अलावा यूनिवर्सल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (UEPL) के तहत भी 30 नए स्टेशन खड़े करने की योजना है. लंबी अवधि में कंपनी ने FY30 तक 250 स्टेशन बनाने का खाका तैयार किया है.
महानगर गैस ने मुंबई की बेस्ट (BEST) बस सेवा के साथ करार किया है जिसके तहत 15 डिपो में बने सीएनजी स्टेशन आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. इनमें से 8 स्टेशन पहले ही चालू हो चुके हैं. इतना ही नहीं, कंपनी अब मेगा स्टेशन की योजना पर भी काम कर रही है. सायन, वडाला और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (अटल सेतु के पास) पर बड़े सीएनजी स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं जिनमें 50 तक डिस्पेंसर होंगे. इससे भीड़ कम होगी और ग्राहकों को सुविधा मिलेगी.
स्थिर मार्जिन और EV का सीमित असर
ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के मार्जिन पर कच्चे तेल की नरम कीमतें और नए LNG कॉन्ट्रैक्ट से मिले फायदों का असर दिखेगा. साथ ही, सीएनजी की कीमतें इसे इलेक्ट्रिक वाहनों के खतरे से बचाती हैं. खासकर ऑटो-रिक्शा सेगमेंट में, जो कंपनी की खपत का 34 फीसदी है, निकट भविष्य में ईवी से बड़ा खतरा नहीं है. अदालत और सरकार की तरफ से भी पेट्रोल-डीजल वाहनों की जगह स्वच्छ ईंधन पर जोर दिया जा रहा है, जिससे कंपनी को और सहारा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: सरकार के EV चार्जिंग स्टेशन मिशन में इस कंपनी को सीधा फायदा, रिकॉर्ड ऑर्डर के साथ 91 देशों में बिजनेस; स्टॉक भी दमदार
ब्रोकरेज का अनुमान और टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि FY25-27 के बीच MAHGL की वॉल्यूम ग्रोथ करीब 9% CAGR रहेगी और EBITDA मार्जिन 9.5-10 प्रति एससीएम के बीच बना रहेगा. कंपनी फिलहाल FY27E EPS के आधार पर 11.1 गुना पर ट्रेड कर रही है. ब्रोकरेज ने इसे सेक्टर में अपनी पसंदीदा कंपनी बताया है और टारगेट प्राइस 1,700 रुपये रखा है, जो मौजूदा स्तर से 37% ऊपर है. बीते 5 साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 47 फीसदी का मुनाफा दिया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.