SBI-HDFC समेत टॉप 5 कंपनियों के मार्केट कैप में हुए 60675.94 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी; TCS, ICICI डूबे
हफ्ते के आखिर में बाजार की चाल बदली दिखी. इंडेक्स हरे निशान में रहे और कुछ दिग्गजों की वैल्यू में तेज सुधार दिखा, जबकि कुछ नाम दबाव में आए. बैंकिंग, आईटी और टेलीकॉम के संकेत मिलेजुले रहे. कौन आगे बढ़ा और किसे झटका लगा. पूरी तस्वीर अंदर.
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली. हॉलिडे-शॉर्टेंड ट्रेडिंग वीक में सेंसेक्स 739.87 अंकों (0.92%) की मजबूती के साथ चढ़ा, जबकि निफ्टी 268 अंक (1.10%) ऊपर बंद हुआ. इस तेजी का असर देश की दिग्गज कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation) पर भी साफ नजर आया.
टॉप-10 कंपनियों में से 5 के मार्केट कैप में कुल 60,675.94 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और HDFC बैंक सबसे बड़े गेनर रहे.
SBI और HDFC बैंक का दबदबा
पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा SBI को हुआ, जिसका मार्केट कैप 20,445.82 करोड़ रुपये बढ़कर 7,63,095.16 करोड़ रुपये हो गया. HDFC बैंक भी पीछे नहीं रहा और इसका मूल्यांकन 14,083.51 करोड़ रुपये बढ़कर 15,28,387.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इंफोसिस, एयरटेल और रिलायंस भी फायदे में
आईटी दिग्गज इंफोसिस के मार्केट कैप में 9,887.17 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे इसका कुल मूल्यांकन 6,01,310.19 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, भारती एयरटेल को 8,410.6 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और इसका मार्केट कैप 10,68,260.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी मूल्यांकन 7,848.84 करोड़ रुपये बढ़कर 18,59,023.43 करोड़ रुपये हो गया.
TCS, ICICI और LIC को नुकसान
हालांकि सभी कंपनियां फायदे में नहीं रहीं. LIC का मार्केट कैप 15,306.5 करोड़ रुपये घटकर 5,61,881.17 करोड़ रुपये हो गया. बजाज फाइनेंस को 9,601.08 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. वहीं, ICICI बैंक का मूल्यांकन 6,513.34 करोड़ रुपये घटा और TCS को 4,558.79 करोड़ रुपये की गिरावट का सामना करना पड़ा.
बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद क्रमशः HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.