4 साल में आई 350 फीसदी की रैली, अब कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान; सोमवार को रखें रडार पर

पावना इंडस्ट्रीज ने स्मार्टचिप माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन के साथ जॉइंट वेंचर की घोषणा की है. इस वेंचर का उद्देश्य ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स बनाना है, साथ ही अन्य सेक्टर्स जैसे एयरोस्पेस और मेडिकल में भी काम होगा. पावना इंडस्ट्रीज की 80 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी और स्मार्टचिप की 20 फीसदी. कंपनी ने अब तक 4 वर्षों में 355 फीसदी रिटर्न दिया है.

शेयर मार्केट न्यूज Image Credit: money9live.com

Pavna Industries: निवेशकों की नजर अक्सर स्मॉल कैप मल्टीबैगर स्टॉक्स पर रहती है. इन कंपनियों के शेयरों का भाव कम कीमत पर होने के साथ पिछला प्रदर्शन भी शानदार रहता है. आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताएंगे जिसने जॉइंट वेंचर फर्म का ऐलान किया है. साथ ही कंपनी का प्रदर्शन देखें तो जबरदस्त है और पिछले 4 वर्षों में 300 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. ऐसे में निवेशक सोमवार को इसके शेयर पर नजर रख सकते हैं. इस घोषणा के बाद उम्मीद है इसके शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है.

कंपनी ने दी जॉइंट वेंचर की जानकारी

14 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में पावना इंडस्ट्रीज ने बताया कि उसने स्मार्टचिप माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन के साथ एक जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है. इस जॉइंट वेंचर का मुख्य काम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वाहनों) के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स बनाना होगा. साथ ही, यह कंपनी अन्य इंडस्ट्रीज जैसे रेजिडेंशियल/कमर्शियल लॉक्स, एयरोस्पेस और मेडिकल सेक्टर के लिए भी हार्डवेयर बनाएगी.

शेयरहोल्डिंग और कैपिटल स्ट्रक्चर

इस जॉइंट वेंचर में पावना इंडस्ट्रीज की 80 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि स्मार्टचिप माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन के पास 20 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. कंपनी का ऑथराइज्ड और पेड-अप कैपिटल 5 लाख रुपये होगा, जिसे 50,000 इक्विटी शेयर्स (हर शेयर 10 रुपये के) में बांटा जाएगा. पावना इंडस्ट्रीज द्वारा 4 डायरेक्टर्स नामित किए जाएंगे, जबकि स्मार्टचिप 1 डायरेक्टर नामित करेगी.

इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स मार्केट में बढ़त की कोशिश

जॉइंट वेंचर कंपनी पावना इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी होगी और दोनों कंपनियां 10 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर इक्विटी शेयर्स खरीदेंगी. इस डील के जरिए पावना इंडस्ट्रीज इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें: IPO से पहले कंपनी को मिली बड़ी डील, इस फर्म ने 250 करोड़ रुपये का किया निवेश; बदल गया इश्यू साइज

4 वर्षों में 300 फीसदी से ज्यादा उछले शेयर

Pavna Industries के शेयर पिछले 4 वर्षों में 355 फीसदी उछले हैं. 18 अगस्त 2021 को इसके शेयर की कीमत 90 रुपये थी, जबकि अभी इसका शेयर 410.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस दौरान इसका शेयर 355.5 फीसदी बढ़ा है. वहीं बीते एक सप्ताह में कंपनी का शेयर 11.59 फीसदी उछला है. नए ऐलान के बाद निवेशकों की नजर अब सोमवार को इसके शेयर पर रहने वाली है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

विजय केडिया ने इन 6 कंपनियों में लगाया है जमकर पैसा, 55 फीसदी तक डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड; आप भी रखें रडार पर

इन स्मॉलकैप कंपनियों ने दिए 1900% से ज्यादा रिटर्न, विदेशी निवेशकों ने भी जमकर बढ़ाई हिस्सेदारी

कंपनी ने जीता DDA का 10000 करोड़ का टेंडर, दिल्ली में बनाएगी सबसे बड़ा लग्जरी होटल; शेयर है सस्ता, बनाए रखें नजर

3 साल में 652% का दिया रिटर्न, अब डिविडेंड से निवेशकों को करेगी मालामाल; ऑटो सेक्टर से जुड़ी है कंपनी

FY25 में 703 कंपनियों और निवेशकों ने चुना सेटलमेंट का रास्ता, सेबी को चुकाए 800 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

SBI-HDFC समेत टॉप 5 कंपनियों के मार्केट कैप में हुए 60675.94 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी; TCS, ICICI डूबे