₹30 से कम के इस पेनी स्टॉक पर निवेशक रखें नजर, कंपनी को मिला ₹379940688 का बड़ा ऑर्डर; जानें शेयर का हाल

अकाश इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 30 रुपये से कम के अपने शेयर के साथ निवेशकों का ध्यान खींचा है. कंपनी को गांधीनगर जिला पंचायत से 37.99 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जो सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण कार्यों से जुड़ा है. यह लगातार दूसरा बड़ा ठेका है, इससे पहले कंपनी को मेहसाणा से 43.45 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी और यह गुजरात में सिविल कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में मजबूत उपस्थिति रखती है.

पेनी स्टॉक Image Credit: money9live.com

Penny Stocks: अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और आपकी नजर पेनी स्टॉक पर रहती है, तो यह खबर आपके लिए काफी अहम हो सकती है. कंस्ट्रक्शन कंपनी अकाश इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी को गांधीनगर जिला पंचायत की ओर से एक महत्वपूर्ण ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसकी कीमत 37,99,40,688.50 रुपये (लगभग 38 करोड़ रुपये) है. यह ऑर्डर गांधीनगर जिला पंचायत क्षेत्र के भीतर विभिन्न महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण और अन्य कार्यों के लिए है. इससे पहले भी कंपनी को बड़ा ऑर्डर मिल चुका है. तो चलिए जानते हैं इस कंपनी के बारे में और साथ ही जानेंगे इसके शेयर का क्या हाल है.

लगातार दूसरा बड़ा ऑर्डर

यह कंपनी के लिए लगातार मिलने वाला दूसरा बड़ा ऑर्डर है. इससे पहले कंपनी को मेहसाणा स्थित सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय से 43,44,70,699.96 रुपये (लगभग 43.45 करोड़ रुपये) का ऑर्डर मिला था. इन ऑर्डरों से कंपनी की ऑर्डर बुक में महत्वपूर्ण इजाफा हुआ है. दोनों ही ठेके ‘वार्षिक दर के आधार’ (Annual Rate Basis) पर हैं, जिसका अर्थ है कि आवश्यकता पड़ने पर कंपनी को काम करना होगा.

क्या है कंपनी का प्रोफाइल

अकाश इन्फ्राप्रोजेक्ट्स की स्थापना 1999 में हुई थी और यह एक प्रमुख सिविल निर्माण कंपनी है. कंपनी सड़कों, भवनों, पुलों, कल्वर्ट्स, डैम और गोदामों सहित परियोजनाओं की एक विस्तृत रेंज में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी की गुजरात मार्केट में मजबूत उपस्थिति है, जहां उसने अहमदाबाद नगर निगम (AMC), अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) और गुजरात सरकार के सड़क एवं भवन विभाग (R&B) जैसे प्रमुख सरकारी निकायों के लिए कई ठेके पूरे किए हैं.

बड़े पैमाने पर संचालन और क्वालिटी व समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने बिटुमेन मटेरियल मिक्स और सीसी पेवर निर्माण की अपनी स्वयं की सुविधाओं में निवेश किया है.

कैसा है शेयर का हाल

अगर शेयर की बात करें तो बुधवार को इसका शेयर 1.25 फीसदी बढ़कर 29.05 रुपये पर पहुंच गया. पिछले 1 महीने में इसके शेयर में 8.13 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 49 करोड़ रुपये है, वहीं इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है.

यह भी पढ़ें: 5 साल में 17000% का रिटर्न! ₹1 लाख को बना दिया ₹1.75 करोड़, अब किया दो कंपनी का अधिग्रहण; शुक्रवार को रखें नजर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

₹12 के स्टॉक पर रखें नजर, ₹8324 करोड़ मार्केट कैप, Q2 में 63% रेवेन्यू ग्रोथ, FY26 तक डेट फ्री होने की तैयारी

गिरते बाजार में सीना तान खड़े रहे अडानी ग्रुप के ये शेयर, सितंबर में हिट किए हाई लेवल; टॉप परफॉर्मर रही यह कंपनी

5 साल में 17000% का रिटर्न! ₹1 लाख को बना दिया ₹1.75 करोड़, अब किया दो कंपनी का अधिग्रहण; शुक्रवार को रखें नजर

26800 तक भागेगा Nifty! Axis Securities के टॉप पिक 3 स्मॉल कैप स्टॉक पर लगाएं दांव, मिलेगा बंपर रिटर्न

शेयरहोल्डर्स के लिए दोगुनी खुशखबरी! बैक-टू-बैक ये कंपनी देगी 575% डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

अब शेयर बाजार में ठगी का रास्ता बंद! SEBI ने पेमेंट के लिए जारी किया UPI हैंडल, ट्रांजैक्शन से पहले देखें ये सिंबल