26800 तक भागेगा Nifty! Axis Securities के टॉप पिक 3 स्मॉल कैप स्टॉक पर लगाएं दांव, मिलेगा बंपर रिटर्न

Axis Securities की रिपोर्ट के मुताबिक Nifty मार्च 2026 तक 26,800 तक की रैली कर सकता है. इस रैली का फायदा उठाने के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने 3 स्मॉलकैप स्टॉक्स को अपने टॉप पिक्स में शामिल किया है. ये स्टॉक आने वाले दिनों में निवेशकों को निफ्टी की रैली का फायदा दे सकते हैं.

निफ्टी भरेगा उड़ान Image Credit: money9live/CanvaAI

भारतीय शेयर बाजार पिछले एक वर्ष से डीप करेक्शन और लॉन्ग कंसोलिडेशन के फेज से गुजर रहा है. पिछले वर्ष 27 सितंबर को बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ऑल टाइम हाई लेवल्स पर पहुंचे. इसके बाद से दोनों इंडेक्स इन लेवल्स से नीचे बने हुए हैं. लेकिन, अब बड़े करेक्शन और लंबे कंसोलिडेशन के बाद ये नई उड़ान भरने को तैयार दिख रहे हैं.

Axis Securities की रिपोर्ट मुताबिक मार्च 2026 तक Nifty बेस केस सिनेरियो में 25,500 पर रहेगा. जबकि, बुल केस में यह 26,800 तक जा सकता है. वहीं, बियर केस में यह 21,600 तक भी लुढ़क सकता है. लेकिन, बाजार की मौजूदा स्थिति, VIX के नॉर्मल स्तर और FY26 में बढ़ती ग्रामीण और निजी खपत मोटे तौर पर बेस केस और बुल केस की संभावनाएं दिखा रही हैं.

बुल केस का पलड़ा भारी

वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी नीतियां, टैरिफ वार्स, डॉलर्स का मूवमेंट और तेल की कीमतें ऐसे अहम ट्रिगर्स हैं, जो भारतीय बाजार को प्रभावित कर चुके हैं. इनमें से ज्यादातर मोर्चों पर स्थिति सुधरने की संभावनाएं हैं. इसके अलावा भारत में RBI की तरफ से रेट कट की संभावनाओं को खुला रखना. केंद्र सरकार की तरफ से उपभोग बढ़ाने वाले कदम उठाना. इके अलावा GST 2.0 जैसे सुधार FY26 के लिए बुल केस के संकेत दे रहे हैं.

Axis स्मॉलकैप पिक को क्या फायदा?

Axis Securities के टॉप पिक्स में शामिल Mahanagar Gas, Kirloskar Brothers और Kalpataru Projects को निफ्टी की रैली का फायदा मिलना तय है. क्योंकि ये स्मॉलकैप स्टॉक्स आमतौर पर बड़े इंडेक्स की तुलना में मार्केट मूवमेंट के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं. जब निफ्टी तेजी दिखाता है, तो निवेशकों का भरोसा बढ़ता है और जोखिम लेने की क्षमता बढ़ती है, जिससे इन हाई ग्रोथ कंपनियों में इन्वेस्टमेंट फ्लो बढ़ता है. इसके साथ ही FY26 में RBI के रेट कट, GST 2.0 सुधार और ग्रामीण मांग में सुधार से इन कंपनियों के बिजनेस और प्रॉफिटेबिलिटी को सीधे सपोर्ट मिल रहा है. इनकी मजबूत ऑर्डर बुक, वॉल्यूम ग्रोथ और रणनीतिक विस्तार योजनाएं इन्हें बाजार के साथ तेजी से ऊपर जा सकती हैं, जिससे निवेशकों को निफ्टी की रैली के दौरान आकर्षक रिटर्न मिलने की संभावना बनती है.

महानगर गैस

Mahanagar Gas ltd. (MGL) मुंबई, ठाणे और रायगड में CNG और PNG सप्लाई करती है. इसके साथ ही UEPL के अधिग्रहण के बाद कंपनी का रत्नागिरी, लातूर-ओस्मानाबाद और चित्रदुर्गा-देवंगरे में विस्तार हुआ है. अगर वॉल्यूम ग्रोथ देखें, तो कंपनी का FY25 में वॉल्यूम 4.24 mmscmd रहा, जिसमें YoY 13% की ग्रोथ हुई है. वहीं, एक्सिस के अनुमान के मुताबिक FY25 से FY28E तक वॉल्यूम में 9.4% CAGR हासिल कर सकती है. इसके अलावा FY25–28E के दौरान EBITDA 9.5% और PAT 8% CAGR से बढ़ सकते हैं. एक्सिस ने MGL को 1,295 रुपये पर खरीदने की सलाह देते हुए 19% अपसाइड 1,540 रुपये का टारगेट दिया है.

किर्लोस्कर ब्रदर्स

Kirloskar Brothers Ltd (KBL) को एक्सिस ने इसके मजबूत ऑर्डर बुक से रेवेन्यू विजिबिलिटी के चलते टॉप पिक्स में शामिल किया है. 1888 में स्थापित KBL पंप और फ्लूइड मैनेजमेंट में विश्वस्तरीय कंपनी है. इसकी ऑर्डर बुक FY25 में 3,345 करोड़ की है. घरेलू बाजार में स्लोडाउन के बाद भी कंपनी ने ऑर्डर बुक में 43% YoY की ग्रोथ दर्ज की है. इसके अलावा एक्सिस के मुताबिक कंपनी ऑपरेशन और कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन के जरिये अपने EBITDA और रेवेन्यू में सुधार कर सकती है. इन तमाम पहलुओं को देखते हुए एक्सिस सिक्याेरिटीज ने KBL को 1930 रुपये पर खरीदने की सलाह देते हुए 21% अपसाइड 2330 रुपये का टारगेट दिया है.

कल्पतरु प्रोजेक्टस

Kalpataru Projects International Ltd (KPIL) को इसके एक्सेक्यूशन और दमदार ऑर्डर बुक को देखते हुए टॉप पिक्स में शामिल किया गया है. KPIL 75 देशों में EPC प्रोजेक्ट्स चला रही है. FY25 में कंपनी की ऑर्डर बुक 65,475 करोड़ की है और YTD ऑर्डर 9,899 करोड़ के हैं. वहीं, FY25–27E के दौरान रेवेन्यू CAGR 19% रहने का अनुमान है. इसी तरह EBITDA/PAT CAGR 24% और 47% रहने का अनुमान है. एक्सिस ने इस शेयर को 1253 रुपये पर खरीदने की सलाह देते हुए 17% अपसाइड 1,470 रुपये का टारगेट दिया है.

क्या हो निवेश की रणनीति?

Axis Securities सलाह देता है कि निवेशक 10–15% लिक्विडिटी बनाए रखें और इस स्तर पर किसी भी डिप का फायदा उठाकर high-quality कंपनियों में 12–18 महीने का इन्वेस्टमेंट करें. Bullish scenario में Nifty 26,800 तक जा सकता है, वहीं Bearish scenario में 21,600 तक गिरावट का जोखिम है.

यह भी पढ़ें: मल्टीबैगर बन गए ये 5 स्मॉलकैप स्टॉक्स, 2025 में दिया 2449% तक का तगड़ा रिटर्न, जानें क्यों आया उबाल?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

गिरते बाजार में सीना तान खड़े रहे अडानी ग्रुप के ये शेयर, सितंबर में हिट किए हाई लेवल; टॉप परफॉर्मर रही यह कंपनी

5 साल में 17000% का रिटर्न! ₹1 लाख को बना दिया ₹1.75 करोड़, अब किया दो कंपनी का अधिग्रहण; शुक्रवार को रखें नजर

शेयरहोल्डर्स के लिए दोगुनी खुशखबरी! बैक-टू-बैक ये कंपनी देगी 575% डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

अब शेयर बाजार में ठगी का रास्ता बंद! SEBI ने पेमेंट के लिए जारी किया UPI हैंडल, ट्रांजैक्शन से पहले देखें ये सिंबल

सोने का खान बना ₹50 से सस्ता ये शेयर, नवरत्न कंपनी से मिला ₹2,485 करोड़ टेंडर, 1 दिन में 20% का रिटर्न

AI बेस्ड आर्डर मिलते ही उड़ने लगा ये शेयर, 1 महीने में 88% रिटर्न; क्या आपके पोर्टफोलियो से है अछूता