शेयरहोल्डर्स के लिए दोगुनी खुशखबरी! बैक-टू-बैक ये कंपनी देगी 575% डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

Hexaware Technologies Ltd ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 575% इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है. यह घोषणा 01 अक्टूबर 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में की गई. कंपनी ने 10 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट और 18 अक्टूबर 2025 को पेमेंट डेट तय की है. इस खबर का असर Hexaware के शेयर प्राइस पर भी दिखा है.

डिविडेंड देगी ये कंपनी. Image Credit: Money9live/Canva

Hexaware Dividend: आईटी सर्विस में दुनिया भर में अपनी पहचान रखने वाली कंपनी Hexaware Technologies Ltd ने अपने शेयरधारकों को लगातार दूसरी बार बड़े इंटरिम डिविडेंड का तोहफा दिया है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 575 फीसदी इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है, जो 1 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 5.75 रुपये के बराबर है. यह घोषणा कंपनी के बोर्ड की बुधवार, 01 अक्टूबर 2025 को हुई बैठक में की गई. यह इस साल फरवरी में अपनी IPO लिस्टिंग के बाद से कंपनी का दूसरा इंटरिम डिविडेंड है. इससे पहले, कंपनी ने अप्रैल महीने में पहला इंटरिम डिविडेंड दिया था.

रिकॉर्ड और पेमेंट डेट

कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में इन तारीखों की पुष्टि करते हुए कहा, “हम सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज यानी 01 अक्टूबर 2025 को हुई अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये प्रत्येक के इक्विटी शेयर पर 5.75 रुपये (575 फीसदी) का दूसरा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. डिविडेंड का भुगतान 18 अक्टूबर 2025 को पात्र शेयरधारकों को किया जाएगा.”

कैसा है शेयर का हाल

इस खबर का असर कंपनी के शेयर प्राइस पर भी दिखा. गुरुवार, 02 अक्टूबर को सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर हरे निशान में खुला और BSE पर 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 676.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. दिन के अंत में शेयर 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 676.90 रुपये पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: WeWork India IPO ने खुलने से पहले ही मचाया धमाल, एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए ₹1348 करोड़; जानें क्या है GMP का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

अगले हफ्ते होंगे ये 5 बड़े कॉर्पोरेट एक्शन, स्टॉक स्प्लिट से लेकर कंपनी बांटेगी डिविडेंड, चेक करें लिस्ट

सरकार FY27 में RRB को शेयर बाजार में उतारने की तैयारी में, दो क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक होंगे लिस्टिंग के पहले दावेदार

2026 से बदल जाएंगी स्टॉक्स की कैटेगरी, कई दिग्गज लार्जकैप से होंगे बाहर

4 ट्रांसमिशन कंपनियों के पास हैं ₹29,000 करोड़ तक के प्रोजेक्ट्स, जानें कहां तक फैला है कारोबार, शेयर पकड़ सकते हैं रफ्तार

इस डिफेंस कंपनी का ₹50,000 करोड़ का विशाल ऑर्डर बुक पाइपलाइन, FY26 में 30% रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, शेयर पर रखें नजर

इस केमिकल कंपनी को मिला ऐंटी कैंसर कंपाउंड्स के लिए US पेटेंट, 17% तक भागा शेयर, 40% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड