AI बेस्ड आर्डर मिलते ही उड़ने लगा ये शेयर, 1 महीने में 88% रिटर्न; क्या आपके पोर्टफोलियो से है अछूता
Netweb Technologies के शेयर ने पिछले एक महीने में 88 फीसदी और छह महीने में 175 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े कई बड़े ऑर्डर मिले हैं, जिनमें 1734 करोड़ रुपये का राष्ट्रीय महत्व का ऑर्डर भी शामिल है. मजबूत तिमाही नतीजों और भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम ने निवेशकों का भरोसा और बढ़ा दिया है.
Netweb Technologies के शेयर ने हाल ही में जबरदस्त तेजी दिखाई है. कंपनी का शेयर सिर्फ एक महीने में 88 फीसदी चढ़ गया है और पिछले छह महीने में 175 फीसदी रिटर्न दिया है. लगातार मिल रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े बड़े ऑर्डर और मजबूत तिमाही नतीजों ने इस स्टॉक को निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है. ऐसे में अगर आप इस स्टॉक्स पर नजर रखते है तो आपको के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
एक महीने में 88 फीसदी उछाल
अक्टूबर की शुरुआत में Netweb Technologies का शेयर 4156 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. बीते एक महीने में शेयर ने 88 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इस शानदार तेजी ने इसे मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल कर दिया है. Netweb Technologies ने छह महीने में निवेशकों को 175 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर बाजार के अन्य इंडेक्स की तुलना में इसने शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.
भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम
National Stock Exchange पर कंपनी के 1.09 करोड़ से ज्यादा शेयरों की खरीदारी हुई. यह वॉल्यूम सामान्य औसत से तीन गुना ज्यादा रहा. बढ़ते ट्रेडिंग वॉल्यूम ने निवेशकों की मजबूत दिलचस्पी को साफ दिखाया है. सितंबर में कंपनी ने 450 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया जो उसके Tyrone AI GPU Accelerated Systems के लिए है. इसके अलावा Netweb ने 1734 करोड़ रुपये का स्ट्रैटेजिक ऑर्डर भी जीता है. यह भारत के Sovereign AI Infrastructure को मजबूत बनाने के लिए है.
कैसा है शेयर का प्रदर्शन
Netweb Technologies India Ltd का शेयर इस समय 11.34 फीसदी की तेजी के साथ 4,062 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 23,013 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक हाई 4,156 रुपये और लो 1,252 रुपये रहा है. स्टॉक का P/E रेशियो 178 है जबकि बुक वैल्यू 93.6 रुपये है. कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.06 फीसदी है. वहीं, ROCE 32.4 फीसदी और ROE 23.9 फीसदी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- IREDA के निवेशक ध्यान दें, Buy-Sell और Hold पर एक्सपर्ट ने दी सलाह; IPO प्राइस से इतना ऊपर है शेयर
तिमाही नतीजे हुए मजबूत
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर 30.5 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम भी 101 फीसदी बढ़कर 301.21 करोड़ रुपये हो गई. यह नतीजे दिखाते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की मांग से कंपनी को लगातार फायदा हो रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.