IREDA के निवेशक ध्यान दें, Buy-Sell और Hold पर एक्सपर्ट ने दी सलाह; IPO प्राइस से इतना ऊपर है शेयर

IREDA Share Price Outlook: इरेडा ने 25 अगस्त को पूरे वित्तीय वर्ष के लिए रणनीतिक लक्ष्य निर्धारित करने हेतु न्यू एवं रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के साथ एक प्रदर्शन-आधारित समझौता ज्ञापन पर साइन किए. दूसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट के बाद, इरेडा के शेयर बुधवार को 4.45 फीसदी बढ़कर 155.30 रुपये पर पहुंच गए.

इरेडा शेयर आउटलुक. Image Credit: Money9live

IREDA Share Price Outlook: इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान 4 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई. इस सरकारी वित्तीय संस्थान ने 30 सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने व्यावसायिक अपडेट में मजबूत प्रोविजनल आंकड़े पेश किए. IREDA ने बताया कि स्वीकृत लोन राशि में साल-दर-साल 86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 33,148 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि लोन डिस्ट्रिब्यूशन में साल-दर-साल 54 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 15,043 करोड़ रुपये हो गया. सरकारी NBFC ने कहा कि 30 सितंबर 2025 के अंत तक उसकी बकाया लोन राशि 84,445 करोड़ रुपये हो गई, जो साल-दर-साल 31 फीसदी अधिक है.

इरेडा ने 25 अगस्त को पूरे वित्तीय वर्ष के लिए रणनीतिक लक्ष्य निर्धारित करने हेतु न्यू एवं रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय के साथ एक प्रदर्शन-आधारित समझौता ज्ञापन पर साइन किए. केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 8,200 करोड़ रुपये का रेवेन्यू लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसका अर्थ है कि सालाना आधार पर 22 फीसदी की बढ़ोतरी का ग्रोथ टारगेट.

शेयर में तेजी

दूसरी तिमाही के कारोबारी अपडेट के बाद, इरेडा के शेयर बुधवार को 4.45 फीसदी बढ़कर 155.30 रुपये पर पहुंच गए और इसका मार्केट कैप लगभग 44,000 करोड़ रुपये हो गया. अक्टूबर 2024 में 52 वीक के हाई लेवल 239.95 रुपये से शेयर लगभग 38 फीसदी गिर चुका है. मार्च 2025 में शेयर ने 137 रुपये के अपने 52 वीक के लो लेवल को हिट किया था.

आईपीओ प्राइस से कितना ऊपर है शेयर?

इरेडा नवंबर 2023 में अपना आईपीओ लेकर आई थी, जब कंपनी ने 32 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अपने शेयर बेचकर कुल 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह शेयर फिलहाल अपने इश्यू प्राइस से 5 गुना ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन अपने ऑल टाइम हाई लेवल, लगभग 285 रुपये प्रति शेयर से 45 फीसदी से अधिक गिर चुका है. हालांकि, एनालिस्ट इस शेयर को लेकर अभी भी पॉजिटिव बने हुए हैं.

शेयर पर क्या है एक्सपर्ट की राय?

GoalFI के डायरेक्टर वरुण एन जोशी ने इरेडा के शेयर पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि इरेडा में एक रनअप देखने को मिला था. लेकिन अभी स्टॉक 200 सिंपल मूविंग एवरेज (SME) के नीचे कारोबार कर रहा है. स्टॉक में अभी भी लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव स्टांस बन रहा है. हालांकि, अभी पु्ष्टि नहीं हुई. इसलिए फिलहाल इरेडा के शेयर को खरीदने से बचें.

बुधवार को इरेडा के शेयर 2.76 फीसदी की तेजी के साथ 152.81 रुपये पर बंद हुए.

यह भी पढ़ें: Suzlon के शेयर में क्या बन गया है खरीदारी का मौका? एक्सपर्ट ने दी निवेशकों को जरूरी सलाह, जानें- टारगेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories