स्मार्ट ड्राइविंग के ये मंत्र बचाएंगे हजारों रुपए, माइलेज और पिक-अप में होगी बढ़ोतरी; जानें फॉर्मूला
स्मार्ट ड्राइविंग टिप्स अपनाकर हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं और अपनी कार की माइलेज व पिक-अप को बेहतर बना सकते हैं. सही ड्राइविंग आदतों से न केवल फ्यूल पंप और इंजेक्टर की लाइफ बढ़ती है, बल्कि महंगे रिपेयरिंग खर्चों से भी बचाव होता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ये आसान आदतें आपकी गाड़ी को लंबे समय तक बेहतरीन कंडीशन में रख सकती हैं.

Car Mileage Increase: क्या आपकी कार का माइलेज अचानक कम हो गया है? क्या पिक-अप में कमी आ रही है और महंगे रिपेयर का बिल आपकी जेब पर भारी पड़ रहा है? अक्सर ये समस्याएं कार के फ्यूल सिस्टम में गड़बड़ी के कारण होती हैं, जिनका खर्चा हजारों रुपए तक पहुंच सकता है. लेकिन घबराइए नहीं, कार एक्सपर्ट्स का कहना है कि ड्राइविंग और रखरखाव की कुछ आसान आदतों को अपनाकर आप न सिर्फ इन मोटे खर्चों से बच सकते हैं, बल्कि अपनी गाड़ी के फ्यूल पंप और इंजेक्टर की लाइफ भी काफी बढ़ा सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं उन टिप्स के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
टैंक हमेशा आधे से ज्यादा भरा रखें
अक्सर लोग टैंक के पूरी तरह खाली होने का इंतजार करते हैं और फिर पेट्रोल भरवाते हैं. यह आदत आपके फ्यूल पंप के लिए घातक साबित हो सकती है. दरअसल, पेट्रोल या डीजल न केवल ईंधन का काम करता है, बल्कि यह फ्यूल पंप के लिए एक कूलेंट का भी काम करता है.
जब टैंक खाली होता है, तो पंप को ठंडा रखने वाला लिक्विड नहीं होता, जिससे वह जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाता है. लगातार ऐसा होने से पंप के पुर्जे घिसते हैं और उसकी लाइफ कम हो जाती है. एक खराब फ्यूल पंप बदलवाने में 5,000 से 20,000 रुपए तक का खर्च आ सकता है. इसलिए हमेशा कोशिश करें कि टैंक आधे से कम न होने पाए.
घटिया या मिलावटी फ्यूल से बचें
कई बार हम कुछ रुपए बचाने के चक्कर में सस्ते या घटिया पेट्रोल पंप से ईंधन भरवा लेते हैं. यह आदत आपकी गाड़ी के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो सकती है. मिलावटी या घटिया क्वालिटी वाले फ्यूल में गंदगी, पानी या अन्य अशुद्धियां हो सकती हैं. ये अशुद्धियां सीधे तौर पर फ्यूल फिल्टर और इंजेक्टर को ब्लॉक कर देती हैं.
ब्लॉक इंजेक्टर सही मात्रा में ईंधन का छिड़काव नहीं कर पाते, जिससे इंजन की पावर कम हो जाती है, माइलेज घटता है और इंजन का प्रदर्शन खराब होता है. इंजेक्टर साफ करवाने या बदलवाने का खर्च काफी ज्यादा होता है. इसलिए हमेशा किसी भरोसेमंद और रेप्यूटेड पेट्रोल पंप से ही फ्यूल भरवाएं.
फ्यूल फिल्टर समय पर चेक और बदलवाएं
फ्यूल फिल्टर आपकी गाड़ी का एक अनकहा हीरो है. यह ईंधन में मौजूद गंदगी, जंग और अन्य कणों को रोककर इंजेक्टर और इंजन तक पहुंचने से रोकता है. लेकिन समय के साथ यह फिल्टर गंदा होकर क्लॉग हो जाता है. एक गंदा फिल्टर ईंधन के फ्लो को रोकता है, जिससे इंजन को पर्याप्त फ्यूल नहीं मिल पाता.
नतीजा यह होता है कि कार ठीक से स्टार्ट नहीं होती, पिक-अप कमजोर हो जाती है और माइलेज गिर जाता है. नियमित सर्विसिंग के दौरान फ्यूल फिल्टर को जरूर चेक करवाएं और मैन्युफैक्चरर द्वारा सुझाए गए समय-अंतराल पर इसे बदलते रहें.
यह भी पढ़ें: सस्ती के साथ अब सुरक्षित भी! Maruti की इन कारों ने Bharat NCAP टेस्ट में मारी बाजी; मिले 5 स्टार
Latest Stories

सस्ती के साथ अब सुरक्षित भी! Maruti की इन कारों ने Bharat NCAP टेस्ट में मारी बाजी; मिले 5 स्टार

Maruti Suzuki Victoris Vs Honda Elevate: कौन है बेहतर मिड-साइज SUV; जानें एडवांस फीचर्स और कीमत

गलत कूलेंट मिलाने पर इंजन हो सकता है बर्बाद, प्री-मिक्स्ड या पोस्ट-मिक्स्ड जानें कार के लिए कौन है बेहतर
