Market Outlook Dec 24: कंसोलिडेशन फेज में रह सकता है निफ्टी, 26400 अगला टारगेट
निफ्टी मंगलवार को 26177 पर लगभग सपाट बंद हुआ, लेकिन टेक्निकल इंडिकेटर अब भी मजबूत हैं. एनालिस्ट्स के मुताबिक, 26000–25900 का सपोर्ट बरकरार है और 26250–26300 के ऊपर ब्रेकआउट मिलने पर निफ्टी 26,400+ की ओर बढ़ सकता है. एक्सपर्ट्स ने फिलहाल डिप पर खरीदारी की रणनीति बनाने की सलाह दी है.
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी के बाद कुछ ठहराव देखने को मिला. निफ्टी 50 लगातार चार सत्रों की तेजी के बाद 26,177.15 के स्तर पर लगभग सपाट बंद हुआ. एनालिस्ट्स व ब्रोकरेज ने टेक्निकल इंडिकेटर्स के आधार पर कहा है कि निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड अब भी पॉजिटिव बना हुआ है और आगे तेजी की संभावना है. 24 दिसंबर के लिए आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है. 26,000–25,900 का जोन मजबूत डिमांड एरिया है, जबकि 26,250–26,300 के ऊपर क्लोजिंग मिलने पर निफ्टी 26,400 और उससे ऊपर नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ सकता है.
कंसोलिडेशन का संकेत
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च के मुताबिक, निफ्टी ने डेली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो के साथ हाई वेव कैंडल बनाई है, जो पॉजिटिव बायस के साथ कंसोलिडेशन का संकेत देती है. ब्रोकरेज का मानना है कि अगर कोई रिवर्सल सिग्नल नहीं आता है, तो निफ्टी आने वाले सत्रों में 26,300 के स्तर की ओर बढ़ सकता है. वहीं, 26,000 के आसपास मजबूत सपोर्ट बना हुआ है, जबकि शॉर्ट टर्म सपोर्ट 25,700–25,800 के बीच माना जा रहा है.
26,400 अगला टारगेट
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा, “पिछले कुछ सत्रों की तेज बढ़त के बाद निफ्टी ने मंगलवार को ब्रेथर लिया है. डेली चार्ट पर बनी छोटी रेड कैंडल यह संकेत देती है कि यह तेज उछाल के बाद कंसोलिडेशन है, न कि ट्रेंड रिवर्सल. 1-2 सत्रों के कंसोलिडेशन के बाद बाजार फिर से अपट्रेंड पकड़ सकता है.” उनके मुताबिक, 26050 के पास सपोर्ट है, जबकि ऊपर की ओर 26,300–26,400 अगला टारगेट हो सकता है.
25,950 का जोन अहम सपोर्ट
SBI Securities के वाइस प्रेसिडेंट सुदीप शाह का कहना है कि मौजूदा चार्ट स्ट्रक्चर के आधार पर निफ्टी अगले कुछ ट्रेडिंग सेशंस में अपनी नॉर्थवर्ड जर्नी जारी रख सकता है. उन्होंने कहा, “डबल बॉटम पैटर्न के मिजर्ड रूल के मुताबिक शॉर्ट टर्म में 26,420 का टारगेट दिख रहा है, जबकि नीचे की ओर 26,000–25,950 का जोन अहम सपोर्ट रहेगा.”
बाय ऑन डिप्स की रणनीति सही
वहीं LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रुपक डे ने कहा कि निफ्टी फॉलिंग वेज ब्रेकआउट के बाद मजबूत बना हुआ है. उन्होंने कहा कि RSI ने भी डेली टाइमफ्रेम पर ब्रेकआउट दिया है, जिससे शॉर्ट टर्म में बुलिश मोमेंटम मजबूत हुआ है। जब तक निफ्टी 25,900 के ऊपर बना रहता है, तब तक बाय ऑन डिप्स की रणनीति सही रहेगी. ऊपर की ओर 26,315 तत्काल रेजिस्टेंस है.
सकारात्मक सेंटिमेंट
SAMCO Securities के डेरिवेटिव्स एनालिस्ट धुपेश धमेजा के अनुसार, निफ्टी अब भी डबल बॉटम नेकलाइन के पास बना हुआ है. उन्होंने कहा कि 26,250 के ऊपर टिकाव आने पर तेजी और तेज हो सकती है. डेरिवेटिव डेटा भी बुलिश है- 26,000 स्ट्राइक पर पुट राइटर्स की मजबूत पकड़ और PCR का 1.08 तक पहुंचना बाजार में सकारात्मक सेंटिमेंट दिखाता है.
इसे भी पढ़ें: 52 वीक हाई से 41 से 53% तक सस्ते मिल रहे ये 3 ट्रांसमिशन स्टॉक, ऑर्डर बुक अभी भी मजबूत, शेयर पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.