सुर्खियों में फिर से रेलवे स्टॉक्स, दूसरे दिन भी उछले कई शेयर; आखिर बजट में ऐसा क्या होने वाला है?
Railway Stocks Today: रेलवे स्टॉक्स ने 2025 में ज्यादातर समय पोर्टफोलियो को नुकसान ही पहुंचाया है. केंद्रीय बजट 2026 बस कुछ ही हफ्ते दूर है. ऐसी खबरें आईं कि सरकार फरवरी में आने वाले यूनियन बजट में रेलवे के लिए अपना खर्च बढ़ा सकती है.
Railway Stocks Today: रेलवे स्टॉक फिर से सुर्खियों में हैं, क्योंकि IRCTC, जुपिटर वैगन्स, रेल विकास निगम और रेलवे से जुड़ी दूसरी कंपनियों के शेयर मंगलवार को 8 फीसदी तक चढ़ गए. इससे सेक्टर में चल रही तेजी और बढ़ गई और खरीदार फिर से इस सेक्टर में वापस आ गए. रेलवे स्टॉक्स ने 2025 में ज्यादातर समय पोर्टफोलियो को नुकसान ही पहुंचाया है. केंद्रीय बजट 2026 बस कुछ ही हफ्ते दूर है. ऐसी खबरें आईं कि सरकार फरवरी में आने वाले यूनियन बजट में रेलवे के लिए अपना खर्च बढ़ा सकती है.
इरकॉन के शेयर में तेजी
मंगलवार, 23 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर Ircon International के शेयर 13.11 फीसदी तक बढ़कर 177.38 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए, इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम सामान्य से ज्यादा था. Ircon International के शेयरों में सामान्य से ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा जा रहा था.
NSE पर 4 करोड़ से अधिक शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जबकि औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 22.49 लाख शेयरों का था, जिसका मतलब है कि ट्रेडिंग वॉल्यूम में लगभग 18 गुना बढ़ोतरी हुई.
BSE पर, पिछले दो हफ्ते में रोज़ाना ट्रेड होने वाले 2.43 लाख शेयरों के औसत की तुलना में 29.35 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई.
Jupiter Wagons में बंपर तेजी
Jupiter Wagons के शेयर लगातार दूसरे सेशन में बढ़े और स्टॉक दो दिनों में 38 फीसदी तक बढ़कर 358 रुपये पर पहुंच गया.
इन शेयरों ने भी पकड़ी रफ्तार
रेल विकास निगम लिमिडेट (RVNL) 3.5 फीसदी बढ़ा. IRFC 4.65 फीसदी चढ़ा, टीटागढ़ रेल सिस्टम में 3.78 फीसदी बढ़ा, IRCTC ने इंट्राडे की बढ़त गंवा दी और फ्लैट कारोबार किया और RITES करीब 8 फीसदी बढ़ा.
किराये के स्ट्रक्चर में बदलाव
भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर, 2025 से एक संशोधित किराये के स्ट्रक्चर की घोषणा की है. संशोधित रेलवे किराये के तहत 500 किमी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को AC और नॉन-AC दोनों कोचों के लिए अतिरिक्त 10 रुपये का भुगतान करना होगा. इस बीच, छोटी दूरी की यात्राओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि साधारण क्लास में 215 किमी से कम की यात्राओं के लिए किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
215 किमी से ज्यादा की यात्राओं के लिए साधारण क्लास में प्रति किमी 1 पैसे और मेल/एक्सप्रेस नॉन-AC और AC क्लास के लिए प्रति किमी 2 पैसे की किराया बढ़ोतरी होगी. भारतीय रेलवे ने साफा किया है कि किराये में बढ़ोतरी का उसका कदम, मुख्य रूप से लंबे रूट पर, बढ़े हुए खर्चों को पूरा करने के लिए रेवेन्यू जेनरेट करना है. किराया बढ़ोतरी से रेलवे की कमाई में 600 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होने का अनुमान है, जिससे बढ़ते मैनपावर लागत और अन्य खर्चों को कवर करने में मदद मिलेगी.
बजट से क्या हैं उम्मीदें?
रेलवे के शेयर में एक बार फिर से निवेशकों की दिलचस्पी कोई इत्तेफाक नहीं है. ज्यादा कैपिटल खर्च वाले सेक्टर आमतौर पर यूनियन बजट से पहले ध्यान खींचते हैं और बजट 2026-27 के लिए बाजार की उम्मीदों में रेलवे कैपिटल खर्च में 10-12% की संभावित बढ़ोतरी शामिल है, जो लगभग 2.76 ट्रिलियन रुपये तक हो सकती है. उम्मीद है कि प्रस्तावित खर्च आधुनिकीकरण के अगले चरण को सपोर्ट करेगा, जिसमें 300-400 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को शुरू करना और कवच सुरक्षा प्रणाली के लिए आवंटन को दोगुना करना शामिल है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.