विदेश से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना यह रेलवे शेयर, भरी 8 फीसदी की उड़ान, जानें कितनी है स्टॉक की कीमत
RITES Share Price: कंपनी का ऑर्डर बुक 9,090 करोड़ रुपये का है, जिसमें बिजनेस का अच्छा डायवर्सिफाइड मिक्स है. यह इंटरनेशनल लेवल पर, खासकर अफ्रीका में, रोलिंग स्टॉक के लिए सॉल्यूशन देने की उसकी काबिलियत को साबित करता है.
RITES Share Price: ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग सेक्टर की लीडिंग कंपनी Rites Ltd के शेयर में मंगलवार 23 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली. शेयरों में तेजी अफ्रीकी फर्म से डील मिलने की घोषणा के बाद आई. Rites Ltd के शेयर 8 फीसदी तक उछल गए. 11,923 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ, Rites Ltd के शेयर अपने पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस 232.65 रुपये की तुलना में लगभग 8 फीसदी बढ़कर 252.45 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए. शेयर 28.8 के PE पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि उनके इंडस्ट्री का PE 18.8 है.
कितने का मिला ऑर्डर
RITES को साउथ अफ्रीका की Ndalama Capital (Pty) Ltd से इन-सर्विस केप गेज ALCO डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की डिलीवरी और कमीशनिंग के लिए एक बड़ा इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है. 35.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर, यानी 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा का यह ऑर्डर कंपनी के लिए एक और इंटरनेशनल ऑर्डर है और यह इंटरनेशनल लेवल पर, खासकर अफ्रीका में, रोलिंग स्टॉक के लिए सॉल्यूशन देने की उसकी काबिलियत को साबित करता है.
कितने समय में पूरा होगा ऑर्डर
यह काम CIF शर्तों पर 18 महीने के टाइम फ्रेम में किया जाएगा, जिससे मीडियम-टर्म रेवेन्यू में पक्की विजिबिलिटी मिलेगी. इस काम में सप्लाई और कमीशनिंग दोनों शामिल हैं, जिसके लिए इन पहलुओं में काबिलियत और काम करने की तैयारी जरूरी है और RITES को अलग-अलग इंटरनेशनल रेलवे कॉन्ट्रैक्ट्स करने का अनुभव है. ये ऑर्डर उन देशों में भरोसेमंद डीजल लोको की लगातार जरूरत को दिखाते हैं जहां रेल एक जरूरी ट्रांसपोर्ट मोड है.
ऑपरेशनल रेवेन्यू
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू Q2 FY26 में 549 करोड़ रुपये रहा, जबकि Q2 FY25 में यह 541 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर लगभग 1.5 प्रतिशत अधिक है. इसी तरह, Q2 FY26 में नेट प्रॉफिट 109 करोड़ रुपये रहा, जो Q2 FY25 के 82 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जिससे लगभग 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
ऑर्डर बुक
30 सितंबर 2025 तक, कंपनी का ऑर्डर बुक 9,090 करोड़ रुपये का है, जिसमें बिजनेस का अच्छा डायवर्सिफाइड मिक्स है. टर्नकी प्रोजेक्ट्स 4,308 करोड़ रुपये के साथ सबसे आगे हैं, जो काफी हद तक एग्जीक्यूशन-ड्रिवन मॉडल को दिखाता है, इसके बाद कंसल्टेंसी 2,928 करोड़ रुपये की है, जो बताता है कि उनकी एक्सपर्टाइज की मुख्य क्षमताओं का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है.
एक्सपोर्ट से 1,541 करोड़ रुपये का योगदान एक बड़ी ग्लोबल मौजूदगी को दिखाता है, जिसे लीज से 194 करोड़ रुपये और REMC लिमिटेड से 120 करोड़ रुपये के छोटे-छोटे हिस्सों से सपोर्ट मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.