70 से ₹900 प्लस निकला ये डिफेंस शेयर, ब्रोकरेज अब भी बुलिश, दिया शानदार टारगेट; जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
ब्रोकरेज ने Astra Microwave पर बाय रेटिंग दी है और 1100 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. यह वैल्यूएशन बड़े डिफेंस पीएसयू के मुकाबले करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर है, क्योंकि कंपनी का साइज अभी छोटा है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY27 से FY30 के बीच जैसे जैसे रक्षा मंत्रालय और डिफेंस पीएसयू से बड़े ऑर्डर मिलेंगे, कंपनी की ग्रोथ और तेज हो सकती है.
Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की जानी मानी कंपनी Astra Microwave Products Ltd को लेकर ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया लगातार पॉजिटिव बना हुआ है. ब्रोकरेज Motilal Oswal Financial Services का मानना है कि यह शेयर अब केवल सब सिस्टम बनाने वाली कंपनी से निकलकर पूरे सिस्टम सॉल्यूशन देने वाली कंपनी की तरफ बढ़ रहा है. लंबी अवधि में कंपनी का स्ट्रैटजिक स्केल अप करना है, जिससे शेयर में आगे और तेजी देखने को मिल सकती है. Astra Microwave ने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. 2019 में यह शेयर करीब 70 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो दिसंबर 2025 में बढ़कर करीब 947 रुपये तक पहुंच गया.
कंपनी का कारोबार और प्रोफाइल
1991 में स्थापित हैदराबाद स्थित Astra Microwave Products रेडियो फ्रिक्वेंसी सिस्टम, माइक्रोवेव चिप्स और माइक्रोवेव बेस्ड कंपोनेंट्स और सब सिस्टम बनाने वाली प्रमुख भारतीय कंपनी है. कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल डिफेंस, टेलीकॉम और स्पेस सेक्टर में होता है. कंपनी भारत में हाई क्वालिटी रेडियो फ्रिक्वेंसी और माइक्रोवेव मॉड्यूल, सब सिस्टम और सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है. अब कंपनी की कोशिश है कि वह सब सिस्टम लेवल से आगे बढ़कर कम्प्लीट सिस्टम सॉल्यूशन प्रोवाइडर बने.
ऑर्डर बुक और ग्रोथ आउटलुक
Astra Microwave को आने वाले सालों में AESA रडार, अच्छी क्वालिटी के रडार, मौसम विभाग से जुड़े ऑर्डर, नेवी से रिपीट ऑर्डर और काउंटर ड्रोन सिस्टम से अच्छे मौके मिलने की उम्मीद है. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 2200 करोड़ रुपये की थी. FY21 से FY25 के बीच कंपनी ने करीब 13 फीसदी की रेवेन्यू सीएजीआर दर्ज की है. बिजनेस मिक्स में बदलाव के चलते कंपनी का EBITDA मार्जिन FY21 के 12.3 फीसदी से बढ़कर FY25 में 25.6 फीसदी तक पहुंच गया.
आगे के अनुमान और ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 से FY28 के बीच कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ करीब 18 फीसदी सीएजीआर रह सकती है. इसी अवधि में मार्जिन में भी हल्का सुधार देखने को मिल सकता है और यह करीब 26 फीसदी तक पहुंच सकता है. इसके चलते कंपनी का PAT ग्रोथ करीब 23 फीसदी सीएजीआर रहने की उम्मीद है.
दिया 1100 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज ने Astra Microwave पर बाय रेटिंग दी है और 1100 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. यह वैल्यूएशन बड़े डिफेंस पीएसयू के मुकाबले करीब 15 फीसदी डिस्काउंट पर है, क्योंकि कंपनी का साइज अभी छोटा है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY27 से FY30 के बीच जैसे जैसे रक्षा मंत्रालय और डिफेंस पीएसयू से बड़े ऑर्डर मिलेंगे, कंपनी की ग्रोथ और तेज हो सकती है.
शेयर का हाल
23 दिसंबर को Astra Microwave के शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. शेयर करीब 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 948.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 4.64 फीसदी चढ़ा है.
- पिछले तीन महीने में करीब 14.97 फीसदी की गिरावट रही है.
- पिछले एक साल में करीब 18.91 फीसदी की तेजी रही है.
- 52-वीक लो से करीब 62.29 फीसदी ऊपर कामकाज कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.