52 फीसदी तक ROCE वाले SME स्टॉक्स पर Mukul Agrawal का दांव,क्या बन सकते हैं Multibagger? शेयर पर रखे नजर
SME शेयर इन दिनों निवेशकों के बीच तेजी से चर्चा में हैं, खासकर तब जब Mukul Agrawal जैसे दिग्गज निवेशक इनमें निवेश करते हैं. Unified Data Tech Solutions और Zelio E Mobility जैसे SME शेयर 48 से 52 फीसदी तक ROCE दिखा रहे हैं. हालांकि ऊंचा रिटर्न जितना आकर्षक है, उतना ही जोखिम भी जुड़ा है.
Mukul Agrawal SME Stocks: शेयर बाजार में SME स्टॉक्स निवेशकों के लिए तेजी से चर्चा का विषय बन रहे हैं. खासकर तब, जब Mukul Agrawal जैसे दिग्गज निवेशक इनमें दांव लगाते हैं. हाल ही में उन्होंने दो SME कंपनियों में हिस्सेदारी ली है जिनका ROCE 48 से 52 फीसदी तक है. इतना ऊंचा रिटर्न किसी भी निवेशक को आकर्षित कर सकता है. लेकिन सवाल यह है कि क्या ये शेयर सच में मौका हैं या फिर इनके साथ जोखिम भी उतना ही बड़ा है.
SME स्टॉक्स क्यों दिखते हैं इतने आकर्षक
SME कंपनियों की सबसे बड़ी खासियत उनकी तेज ग्रोथ होती है. कम बेस से शुरुआत करने के कारण इनकी बिक्री और मुनाफे में तेजी से उछाल आता है. Unified Data Tech Solutions और Zelio E Mobility जैसी कंपनियों ने कम समय में शानदार ग्रोथ दिखाई है. यही वजह है कि इनका ROCE इंडस्ट्री एवरेज से कई गुना ज्यादा नजर आता है.
Mukul Agrawal का दांव क्या संकेत देता है
Mukul Agrawal अपने डिसिप्लिन और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग अप्रोच के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने Unified Data Tech Solutions में करीब 5 फीसदी और Zelio E Mobility में करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी ली है. बाजार मानता है कि जब कोई अनुभवी निवेशक SME stocks में निवेश करता है तो वहां बिजनेस पोटेंशियल जरूर होता है. हालांकि यह भी जरूरी नहीं कि हर निवेश रिटेल इंवेस्टर्स के लिए भी सुरक्षित हो.
Unified Data Tech Solutions
Unified Data Tech Solutions की वित्तीय स्थिति तेजी से मजबूत हुई है. कंपनी की बिक्री पिछले तीन साल में लगातार बढ़ी है और FY22 में जहां रेवेन्यू करीब 93 करोड़ था वहीं FY25 में यह बढ़कर लगभग 220 करोड़ पहुंच गया. EBITDA और नेट प्रॉफिट दोनों में मजबूत उछाल देखने को मिला है. मुनाफा FY22 के 10 करोड़ से बढ़कर FY25 में करीब 34 करोड़ हो गया. कंपनी का ROCE करीब 48 फीसदी है जो इंडस्ट्री औसत से काफी ज्यादा माना जाता है. कंपनी का शेयर 22 दिसंबर को 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 367 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 28 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zelio E Mobility
Zelio E Mobility ने कम समय में तेज ग्रोथ दिखाई है. FY22 में कंपनी की बिक्री करीब 13 करोड़ थी जो FY25 में बढ़कर लगभग 172 करोड़ पहुंच गई. EBITDA और नेट प्रॉफिट में भी कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है. FY25 में कंपनी का मुनाफा करीब 16 करोड़ रहा. H1 FY26 में ही कंपनी ने मजबूत बिक्री और प्रॉफिट दर्ज किया है. EV सेक्टर में बढ़ती मांग का सीधा फायदा इसके आंकडों में दिखता है. कंपनी का शेयर 22 दिसंबर को 2 फीसदी की गिरावट के साथ 466 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.
High ROCE के पीछे की असली वजह
High ROCE यह दिखाता है कि कंपनी अपने लगाए गए कैपिटल से बेहतर मुनाफा कमा रही है. Unified Data Tech ने IT solutions में मजबूत एग्जीक्यूशन दिखाया है. वहीं Zelio E Mobility EV सेक्टर की बढ़ती मांग का फायदा उठा रही है. लेकिन SME कंपनियों में यह आंकड़ा कई बार छोटे कैपिटल बेस की वजह से भी ज्यादा नजर आता है.
ये भी पढ़ें- EV क्रांति का पोस्टर बॉय मुश्किल में! ₹157 से ₹30 तक का सफर… Bhavish की बिकवाली ने Ola पर खड़े किए बड़े सवाल
SME Stocks का हाई रिस्क फैक्टर
SME stocks में लिक्विडीटी सबसे बड़ा रिस्क माना जाता है. इन शेयरों में लिमिटेड खरीदार और विक्रेता होते हैं. गिरावट आने पर निकलना मुश्किल हो सकता है. इसके अलावा छोटे इक्विटी बेस की वजह सेप्राइस मैनिपुलेशन का खतरा भी बना रहता है. डिस्कोजर नॉर्म भी मेनबोर्ड कंपनियों के मुकाबले कमजोर होते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.