NBFC सेक्टर के इस पेनी शेयर ने छुआ अपर सर्किट, 1 रुपये से भी कम है कीमत, लगभग डेट फ्री है कंपनी

NBFC सेक्टर के पेनी शेयर Mangalam Industrial Finance में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली. इस शेयर ने मंगलवार को अपर सर्किट को छुआ और इसकी कीमत ₹1 से नीचे ₹0.97 पर है. हालांकि शेयर लंबी अवधि में कमजोर रहा है. आइये कंपनी के सभी पहलुओं को समझते थे.

NBFC stock Image Credit: canva

NBFC सेक्टर के एक पेनी शेयर ने मंगलवार को बाजार में हलचल मचा दी. इसका नाम है Mangalam Industrial Finance. Mangalam Industrial Finance की स्थापना 1983 में हुई थी और यह RBI में रजिस्टर्ड कोलकाता आधारित NBFC है, जो जमीन, उपकरण और इमारतों के लिए फाइनेंसिंग का कारोबार करती है. इस शेयर ने 23 दिसंबर को 5% का अपर सर्किट छुआ और यह ₹0.97 पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में यह शेयर 3.23% की तेजी के साथ 0.96 रुपये पर बंद हुआ. खास बात यह रही कि शेयर में यह तेजी लगातार दूसरे दिन देखने को मिली, जबकि कंपनी की ओर से कोई ताजा कॉरपोरेट घोषणा सामने नहीं आई है. मार्केट एक्सपर्ट्स इसे पूरी तरह स्पेकुलेटिव मूवमेंट मान रहे हैं.

कितना हुआ कारोबार

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर करीब 2:50 बजे तक इस स्टॉक में 420.78 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जो इसके दो हफ्तों के औसत वॉल्यूम 290.40 लाख शेयरों से कहीं ज्यादा है. इससे साफ है कि कम कीमत के चलते रिटेल निवेशकों की इसमें भारी दिलचस्पी बनी हुई है. बीते पांच कारोबारी सत्रों में यह शेयर चार बार बढ़त के साथ बंद हुआ है, हालांकि 19 दिसंबर को इसमें गिरावट दर्ज की गई थी.

शेयर परफॉर्मेंस और राइट्स इश्यू

अगर शेयर के परफॉर्मेंस ट्रेंड पर नजर डालें तो तस्वीर उतनी मजबूत नहीं दिखती है. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 30% टूटा है, जबकि छह महीनों में इसमें लगभग 26% की गिरावट आई है. साल-दर-साल (YTD) और एक साल के आधार पर देखें तो स्टॉक करीब 68% नीचे है. यह शेयर सिर्फ BSE पर ही लिस्टेड है. इसका 52 हफ्ते का हाई ₹3.30 (30 दिसंबर 2024) और 52 हफ्ते का लो ₹0.80 (17 दिसंबर 2025) रहा है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹138 करोड़ है.

फाइनेंशियल हेल्थ

हाल ही में कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाया है. Mangalam Industrial Finance का राइट्स इश्यू 27 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खुला था, जिसके जरिए कंपनी ने ₹48.08 करोड़ से ज्यादा जुटाने की योजना बनाई. इसके तहत ₹1 प्रति शेयर की दर से 48.08 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए गए. इस राइट्स इश्यू के बाद कंपनी के कुल इक्विटी शेयर 96.16 करोड़ से बढ़कर 144.24 करोड़ हो गए.

फाइनेंशियल डेटा के मुताबिक, कंपनी का बुक वैल्यू करीब ₹0.21 प्रति शेयर, P/E करीब 108, ROE लगभग 4.25% और ROCE करीब 6.97% है. बैलेंस शीट के अनुसार कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है.

इसे भी पढ़ें: इस शेयर में लगातार 8वें दिन लगा अपर सर्किट, सालभर में 1380% चढ़ा भाव, कंपनी को UAE से मिला है ₹875 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.