ये 5 सेमीकंडक्‍टर स्‍टॉक्‍स बने नए स्‍टार, 1 महीने में 61% तक उछले, सरकार लगा रही बड़ा दांव

मेड इन इंडिया मिशन के तहत सेमीकंडक्‍टर सेग्‍मेंट को उठाने के लिए भारत सरकार इसे बूस्‍ट कर रही है. हाल ही में सरकार के सेमीकंडक्‍टर मिशन 2 के तहत इसे और बूस्‍ट किया गया है. जिसकी वजह से चुनिंदा सेमीकंडक्‍टर स्‍टॉक्‍स फर्राटा भर रहे हैं, तो कौन से हैं वो स्‍टॉक्‍स यहां चेक करें डिटेल.

सेमीकंडक्‍टर मिशन से चमके ये 5 सेमीकंडक्‍टर स्‍टॉक्‍स Image Credit: money9

Semiconductor stocks : भारत अब सिर्फ मोबाइल असेंबली नहीं बल्कि मेड-इन-इंडिया चिप बनाने की रेस में भी आगे निकलने की कोशिश कर रहा है. यही वजह है कि FY25 में भारत का सेमीकंडक्टर बाज़ार 45–50 बिलियन डॉलर का हो गया है और 2030 तक इसके 100–110 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. सरकार की तरफ से मजबूत इंसेंटिव और पॉलिसी सपोर्ट इस ग्रोथ को रफ्तार दे रहे हैं. भारत सरकार की ओर से सेमीकंडक्‍टर मिशन पर जोर देने से इससे जुड़े स्‍टॉक्‍स को बूस्‍ट मिला है. यही वजह है कि एक महीने में 61 फीसदी तक उछल गए. आज हम आपको ऐसे 5 सेमीकंडक्‍टर स्‍टॉक्‍स के बारे में बताएंगे, जो बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं और इनमें ग्रोथ की संभावनाए हैं.

Kaynes Technology India

केन्‍स टेक्नोलॉजी इंडिया एक डायवसिफाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता है, जो PCB, केबल्स और प्रेसिजन इंजीनियरिंग में काम करती है. Kaynes सेमीकॉन के जरिए कंपनी सानंद में 3,300 करोड़ रुपये के निवेश से OSAT प्‍लांट बना रही है, जो रोजाना 60 लाख चिप का असेंबली, टेस्ट, मार्किंग और पैकेजिंग कर सकेगी. कंपनी के मैनेजमेंट का दावा है कि अक्टूबर की पहली सप्ताह में पहली मेड-इन-इंडिया चिप लॉन्च होगी.

वित्‍तीय प्रदर्शन

वर्गीकरणमूल्य (करोड़ रुपये में)YoY बढ़ोतरी (%)
राजस्व (Q1 FY26)673.534%
EBITDA (Q1 FY26)113.069%
PAT (Q1 FY26)74.647%
ऑर्डर बुक (Q1 FY26)7,401

शेयरों का प्रदर्शन

वर्तमान कीमत – 6,841.50 रुपये
1 महीने का रिटर्न – 17.68 फीसदी
5 साल का रिटर्न – 779 फीसदी

MosChip Technologies

हैदराबाद की मोसचिप टेक्नोलॉजीज ने मार्च 2025 में MosChip DigitalSky GenAIoT प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जो IoT, AI, जेनरेटिव AI, एज AI और ऑटोमेशन को जोड़ता है. यह एयरोस्पेस, डिफेंस और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों के लिए SoC डिजाइन, ASIC विकास, एम्बेडेड सिस्टम और IoT/AI सॉल्‍यूशन मुहैया कराता है.

वित्‍तीय प्रदर्शन

वर्गीकरणमूल्य (करोड़ रुपये में)YoY बढ़ोतरी (%)
राजस्व (Q1 FY26)135.669%
नेट प्रॉफिट (Q1 FY26)10.9दोगुना से ज्यादा

शेयरों का प्रदर्शन

वर्तमान कीमत – 247.47 रुपये
1 महीने का रिटर्न – 61.13 फीसदी
5 साल का रिटर्न – 21.61 फीसदी

CG Power and Industrial Solutions

1937 में स्थापित CG पावर ने गुजरात में CG सेमी लॉन्च किया, जो भारत का पहला OSAT प्लांट है. 7,600 करोड़ रुपये के निवेश से बने G1 प्लांट रोजाना 0.5 मिलियन यूनिट और G2 (अभी निर्माणाधीन) 1.45 करोड़ यूनिट का प्रोडक्‍शन करेगा.

वर्गीकरणमूल्य (करोड़ रुपये में)YoY बढ़ोतरी (%)
राजस्व (Q1 FY26)2,64325%
प्रॉफिट (Q1 FY26)28623%
ऑर्डर बुक (Q1 FY26)11,971

शेयरों का प्रदर्शन

वर्तमान कीमत – 736.30 रुपये
1 महीने का रिटर्न – 10.81 फीसदी
5 साल का रिटर्न – 3080 फीसदी

Dixon Technologies

डिक्सन टेक्नोलॉजीज भारत की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्‍युफैक्‍चरिंग कंपनियों में से एक है, जो मोबाइल, टीवी और नोटबुक क्षेत्रों में ग्राहकों के साथ काम करती है. डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने 2,49,000 करोड़ रुपये के डिस्प्ले फैब्रिकेशन यूनिट में निवेश की घोषणा की, जो स्थानीय सप्लाई चेन को मजबूत करेगा.

वर्गीकरणमूल्य (करोड़ रुपये में)YoY बढ़ोतरी (%)
राजस्व (Q1 FY26)12,83895%
EBITDA (Q1 FY26)48489%
PAT (Q1 FY26)280100%

शेयरों का प्रदर्शन

वर्तमान कीमत – 17,855 रुपये
1 महीने का रिटर्न – 13.09 फीसदी
5 साल का रिटर्न – 892 फीसदी

Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यानी BEL भारत सरकार के अधीन एक रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है, जो रडार, संचार प्रणालियों और दूसरे रणनीतिक हार्डवेयर बनाने का काम करती है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और BEL ने हाल ही में भारत के सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एक समझौता किया है.

वर्गीकरणमूल्य (करोड़ रुपये में)YoY बढ़ोतरी (%)अतिरिक्त जानकारी
राजस्व (Q1 FY26)4,4175%
PAT (Q1 FY26)96924.9%
EBITDA मार्जिन (Q1 FY26)30% तक पहुंचा

शेयरों का प्रदर्शन

वर्तमान कीमत – 370.80 रुपये
1 महीने का रिटर्न – नेगेटिव
5 साल का रिटर्न – 948 फीसदी

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.