हफ्ते के पहले दिन बाजार में रौनक! निफ्टी 24,800 के ऊपर, निफ्टी मेटल में बंपर खरीदारी

निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा निफ्टी ऑटो, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स लाल निशान में फिसल गए. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली.

बाजाार में तेजी Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र बाजार तेज खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 175 अंकों की तेजी के साथ 81,886 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 57 अंक चढ़कर 24,795 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी निफ्टी मेटल में देखने को मिली.

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख

निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा निफ्टी ऑटो, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स लाल निशान में फिसल गए.

ब्रॉडर मार्केट का हाल

ब्रॉडर मार्केट पर नजर डालें तो एनएसई मिडकैप 100 इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में रहा.

कौन से मेटल स्टॉक में हो रही बंपर खरीदारी

कंपनी / इंडेक्सएलटीपी (LTP)% बदलाव
SAIL131.98+3.38%
TATA STEEL171.28+2.15%
JSW STEEL1,094.90+2.03%
JINDAL STEEL1,051.45+1.60%
ADANI ENT.2,310.90+1.29%
HIND COPPER246.70+1.01%
LLOYDS ME1,299.00+0.43%
NMDC74.84+0.42%
APL APOLLO1,671.30+0.40%
सोर्स-NSE



सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनी (Symbol)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (Prev. Close)ताज़ा भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)वॉल्यूम (शेयर)
जेएसडब्ल्यू स्टील (JSWSTEEL)1,080.101,112.301,080.101,073.101,105.20+2.99%3,56,930
टाटा स्टील (TATASTEEL)170.00172.50169.35167.68172.00+2.58%53,21,221
टाटा मोटर्स (TATAMOTORS)695.00707.70694.05691.70706.00+2.07%11,41,939
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M)3,585.003,632.203,579.103,561.303,610.50+1.38%2,55,014
अडानी एंटरप्राइजेज (ADANIENT)2,290.002,304.602,286.002,281.402,304.60+1.02%17,652
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

इसे भी पढ़ें- इन 5 फंडामेंटल स्ट्रांग शेयर में मौका! भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, लिस्ट में कई दिग्गज शुमार

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनी (Symbol)खुला भाव (OPEN)उच्चतम (HIGH)न्यूनतम (LOW)पिछला बंद (Prev. Close)ताज़ा भाव (LTP)% बदलाव (%CHNG)
एसबीआई लाइफ (SBILIFE)1,807.001,810.001,769.501,805.301,775.50-1.65%
एचडीएफसी लाइफ (HDFCLIFE)762.30763.20748.50759.55750.70-1.17%
नेस्ले इंडिया (NESTLEIND)1,208.501,208.501,199.001,208.501,199.60-0.74%
एशियन पेंट्स (ASIANPAINT)2,579.902,589.602,565.302,579.902,566.20-0.53%
हीरो मोटोकॉर्प (HEROMOTOCO)5,370.005,394.005,335.005,363.005,337.00-0.48%
सोर्स-NSE, समय-9:22 AM

सभी एशियाई बाजारों में हरियाली ( 8:56 बजे तक )

बीते दिन बाजार में रही बिकवाली

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार 5 सितंबर को शेयर बाजार में दिनभर 750 अंकों से ज्यादा का उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आखिरकार सेंसेक्स 7 अंक फिसलकर 80,711 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 7 अंक की हल्की बढ़त के साथ 24,741 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर हरे निशान में रहे और 16 लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 बढ़त के साथ और 22 गिरावट के साथ बंद हुए. सेक्टोरल फ्रंट पर NSE का ऑटो, मीडिया और मेटल इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुआ, जबकि IT, FMCG और रियल्टी इंडेक्स 1.4% तक गिरावट में रहे थे.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.