भाग रहा Vikram Solar, एक झटके में 9% चढ़ा शेयर, L&T से मिला बड़ा ऑर्डर, एनर्जी सेक्टर का बना स्टार
सोलर कंपनी विक्रम सोलर के शेयरों में 8 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 9 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. इसके शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी को एनर्जी सेक्टर के लिए मिला एक बड़ा ऑर्डर है. तो किस कंपनी से मिला ये ऑर्डर, कितने पहुंचे शेयर के भाव, यहां करें चेक.
Vikram Solar share price: सौर फोटोवोल्टिक (PV) मॉड्यूल बनाने वाली, सोलर एनर्जी संयंत्रों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी विक्रम सोलर के शेयरों में सोमवार के कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसके शेयर 8 सितंबर को करीब 9 फीसदी से ज्यादा उछल गए, जिससे इसमें दांव लगाने वालों को मुनाफा हुआ. शेयरों में आई तेजी की वजह इसे लार्सन एंड टुब्रो (L&T) से मिला एक बड़ा ऑर्डर है.
विक्रम सोलर की कंपनी के शेयर आज 331 रुपये पर खुला था, जो 9 फीसदी से ज्यादा उछलकर 353.70 रुपये पर पहुंच गए. शेयरों में ये हलचल कंपनी को गुजरात के एक प्रोजेक्ट के लिए मिले नए ऑर्डर की वजह से देखने को मिली. ये ऑर्डर कंपनी ने L&T कंस्ट्रक्शन से मिला है. जिसमें गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के लिए 336 मेगावाट हाई-एफिशिएंसी सोलर मॉड्यूल्स की आपूर्ति का काम किया जाएगा.
क्या होगा कंपनी का काम?
इस डील के तहत विक्रम सोलर कटिंग-एज हाइपरसोल G12R मॉड्यूल्स, जो N-टाइप टेक्नोलॉजी की डिलीवरी करेगा. कंपनी ने हाल ही में अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि ये नए मॉड्यूल 80% तक बाइफेशियलिटी, उच्च तापमान में बेहतर प्रदर्शन और साल-दर-साल न्यूनतम क्षरण जैसे शानदार फीचर्स से लैस होंगे. G12R मॉड्यूल्स का इस्तेमाल बैलेंस-ऑफ-सिस्टम (BOS) की क्षमता बढ़ाएगा और एनर्जी की लागत (LCOE) को कम करेगा, जिससे यह सस्ता और व्यापक रूप से उपलब्ध हो सकेगा.
यह भी पढ़ें: ये 5 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स बने नए स्टार, 1 महीने में 61% तक उछले, सरकार लगा रही बड़ा दांव
एनर्जी सेक्टर में बढ़ रहा दबदबा
कंपनी के अनुसार, खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स के साथ गुजरात भारत की रिन्यूएबल एनर्जी क्रांति में कंपनी का दबदबा बढ़ रहा है. ये सोलर एनर्जी में वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 को खत्म होने पर कंपनी ने 139.83 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 3,459.53 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि 2024-25 में नेट प्रॉफिट 79.72 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 2,523.96 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन 11678 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.