गिरा TCS, बढ़ा भरोसा! ब्रोकरेज बुलिश, कहा– शेयर में फिर आएगी रैली; इस भाव तक जाएगा स्टॉक!
10 जुलाई को टाटा समूह की कंपनी टीसीएस ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए, जो बाजार के मन मुताबिक नहीं रहे थे. यही वजह रही कि 11 जुलाई को कंपनी के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. अब ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal Financial Services इस पर अपनी रिपोर्ट पेश की है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज इसको लेकर बुलिश क्यों है.
TCS Share Price: देश की दिग्गज आईटी कंपनी TCS (Tata Consultancy Services) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए, जो बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. आलम ये हुआ कि कंपनी के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूट गए. इस पर ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal ने अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें स्टॉक को “BUY” रेटिंग दी गई है और 3,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जो मौजूदा प्राइस 3,382 रुपये से करीब 14 फीसदी ऊपर है. इसके अलावा भी कई और ब्रोकरेज ने इस पर अपनी राय दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस बताया है.
रेवेन्यू उम्मीद से कम, भारत में भारी गिरावट
- TCS का कुल रेवेन्यू USD 7.4 अरब रहा, जो पिछली तिमाही से 0.6 फीसदी कम है.
- विश्लेषकों को 1.2 फीसदी की ग्रोथ की उम्मीद थी, लेकिन कंपनी इस पर खरी नहीं उतर सकी.
- भारत से रेवेन्यू में 31 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो सबसे बड़ी कमजोरी रही.
- भारत के बाहर का कारोबार भी 0.5 फीसदी घटा, जो अनुमान से कम है.
मार्जिन बेहतर, मुनाफा बढ़ा
कंपनी का EBIT मार्जिन 24.5 फीसदी रहा, जो अनुमान से बेहतर है और पिछली तिमाही से 0.3 फीसदी ज्यादा है. वहीं, PAT 12,800 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 4 फीसदी और सालाना 6 फीसदी की बढ़त है.
इसे भी पढ़ें- सावन में नोटों की बरसात! बाजार की गिरावट के बीच इस शेयर से हुई ₹5,300 करोड़ की कमाई!
ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज का मानना है कि फिलहाल TCS की ग्रोथ थोड़ी कमजोर दिख रही है, लेकिन BSNL प्रोजेक्ट में आई गिरावट अब कंट्रोल में है और कंपनी के पास ऑपरेशनल स्तर पर लागत बचाने की गुंजाइश बनी हुई है. वैल्यूएशन भी बहुत महंगा नहीं है, इसलिए ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 3,850 रुपये रखा है, जिससे आने वाले समय में 14 फीसदी तक की बढ़त संभव है.
Elara Capital ने TCS की रेटिंग घटाई
ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने TCS को लेकर अपना नजरिया थोड़ा निगेटिव किया है. उन्होंने कंपनी की रेटिंग ‘Buy’ से घटाकर ‘Accumulate’ कर दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 3,970 रुपये से घटाकर 3,770 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
HDFC Securities की TCS पर राय
HDFC Securities ने TCS के शेयर पर अपनी राय देते हुए उसे “ADD” रेटिंग दी है, यानी निवेशकों को सलाह दी गई है कि वे इस शेयर को धीरे-धीरे अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 4,020 रुपये तय किया है.
TCS के शेयरों का हाल
- 11 जुलाई (1:45 बजे तक) को TCS के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 3,269 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
- बीते एक महीने में इसमें करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
- वहीं, एक साल में 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.