28% उछल सकता है ये पावर स्टॉक, Motilal Oswal ब्रोकरेज ने दी NBFC सेक्टर की दिग्गज कंपनी को ‘Buy’ रेटिंग

देश की अग्रणी NBFC एक बार फिर बाजार के केंद्र में है, क्योंकि Motilal Oswal ने इसके शेयर पर ‘Buy’ कॉल देते हुए 28 फीसदी संभावित बढ़त का अनुमान लगाया है. मजबूत लोन बुक, स्थिर एसेट क्वालिटी और पूंजी स्थिति ने विश्लेषकों का भरोसा बढ़ाया है.

ये स्‍मॉलकैप पावर स्‍टॉक्‍स भर सकते हैं उड़ान Image Credit: money9 live

पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में शामिल Power Finance Corporation (PFC) एक बार फिर बाजार की सुर्खियों में है. वजह है- प्रमुख ब्रोकरेज हाउस Motilal Oswal का यह अनुमान कि कंपनी के शेयर मौजूदा स्तरों से 28 फीसदी और चढ़ सकते हैं. लगातार मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस, स्थिर एसेट क्वालिटी और मजबूत कैपिटल स्थिति ने विश्लेषकों को कंपनी पर आशावादी बनाया है.

5 साल में 356% रिटर्न, Motilal Oswal का ‘Buy’ कॉल

कंपनी का मार्केट कैप करीब 1.25 लाख करोड़ रुपये है और शेयर 378.80 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. पिछले पांच वर्षों में स्टॉक ने 356 फीसदी रिटर्न दिया है, जो NIFTY 50 के 102 फीसदी रिटर्न से कहीं ज्यादा है. लगातार बढ़ती लोन बुक और मजबूत रिकवरी ट्रेंड इसकी बड़ी वजहें हैं.

टॅेडब्रेन की रिपोर्ट के मुताबिक, Motilal Oswal ब्रोकरेज ने स्टॉक पर Buy की रेटिंग देते हुए 485 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. Motilal Oswal के अनुसार, दूसरी तिमाही में PFC का प्रदर्शन अच्छा रहा, हालांकि विदेशी मुद्रा (Forex) नुकसान और लोन ग्रोथ की धीमी रफ्तार के कारण मुनाफा अपेक्षाओं से थोड़ा नीचे आया.

कंपनी का PAT 2 फीसदी बढ़कर 4,460 करोड़ रुपये रहा जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम 20% बढ़कर 5,290 करोड़ रुपये हो गई. यह उसकी कोर लेंडिंग स्ट्रॉन्थ को दर्शाता है. हालांकि डिविडेंड इनकम घटने और 500 करोड़ रुपये के Forex loss की वजह से अन्य आय पर दबाव रहा.

कंपनी के फंडामेंटल का क्या है हाल?

कंपनी ने बताया कि उसकी 95 फीसदी विदेशी करेंसी देनदारी हेज्ड है और जो हिस्सा अनहेज्ड है, वह Euro-bonds से जुड़ा है. इस अवधि में यूरो की मजबूती के कारण अस्थायी मार्क-टू-मार्केट नुकसान हुआ है. प्रबंधन का मानना है कि आने वाले क्वार्टर में स्थिति सामान्य होने पर नुकसान की भरपाई हो सकती है.

सकारात्मक बात यह रही कि कंपनी की ऑपरेटिंग कॉस्ट 18 फीसदी घटी, जिससे चुनौतियों के बावजूद मुनाफे को सहारा मिला. PFC की लोन बुक 5.61 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो सालाना 14 फीसदी की बढ़त को दर्शाती है. हालांकि तिमाही आधार पर वृद्धि सिर्फ 2% रही, क्योंकि इस दौरान रिपेमेंट भी बढ़े. नवीकरणीय ऊर्जा को दिए गए ऋण का हिस्सा 15 फीसदी पर स्थिर रहा.

यह भी पढ़ें: UPI पेमेंट सुस्त लेकिन कंपनी के Q2 कमाई ने तोड़े सारे अनुमान, ताबड़तोड़ नतीजों पर ब्रोकर ने कहा- ‘अभी तो रैली शुरू हुई है’

एसेट क्वालिटी की बात करें तो कंपनी की ग्रॉस स्टेज-3 1.87% और नेट स्टेज-3, 0.37% रही, जो एक मजबूत जोखिम प्रबंधन नीति का संकेत है. Provision coverage 80.2% पर कायम है. कंपनी का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 21.6% है, जो भविष्य में अधिक लोन देने की क्षमता को मजबूत बनाता है. तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान में भी प्रगति हो रही है, खासकर Sinnar Thermal Project में जहाँ योजना NCLT में जमा हो चुकी है.

PFC ने अगले वर्षों के लिए 10–12% CAGR पर लोन और प्रॉफिट ग्रोथ का अनुमान लगाया है. साथ ही 18–20% RoE बनाए रखने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ऑटो एंसिलरी कंपनी में म्यूचुअल फंड्स ने जमकर झोंका पैसा, शेयर बना रॉकेट; जानें- क्या है दिग्गजों की सलाह

लिस्टिंग के बाद लगातार बढ़ रही कंपनी की ऑर्डर बुक, USA- Canada तक फैला है बिजनेस; शेयर रखें फोकस में

107% बढ़ा नेट प्रॉफिट तो शेयरों ने लगाई छलांग, एक दिन में 17% चढ़े, रिलायंस और अडानी जैसे दिग्‍गज हैं क्‍लाइंट्स

Mazagon vs GRSE: नए तेवर में डिफेंस स्टॉक्स, 7 दिन में 12% तक चढ़े, मजबूत ऑर्डरबुक, कर्ज जीरो, प्रॉफिट भी दमदार

UPI पेमेंट सुस्त लेकिन कंपनी के Q2 कमाई ने तोड़े सारे अनुमान, ताबड़तोड़ नतीजों पर ब्रोकर ने कहा- ‘अभी तो रैली शुरू हुई है’

Market Outlook 18 Nov: RSI के बुलिश क्रॉसओवर का संकेत 26100 की तरफ निफ्टी, 25800 पर आया सपोर्ट